तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा- पता नहीं, मेरा सामना करते ही डिविलियर्स क्यों OUT हो जाते थे

Sreesanth took a dig at AB de Villiers, stating that he gets out to him every time | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: भारत, 2007 में, एमएस धोनी की कप्तानी में टी 20 प्रारूप का चैंपियन बना। यह एक पूरे रूप में टीम का प्रयास था जिसमें तेज गेंदबाज श्रीसंत ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि वह सात मैचों में केवल छह विकेट हासिल कर सके, उनमें से पांच पिछले तीन मैचों में आए जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (हर हाल में जीत वाला मैच), ऑस्ट्रेलिया (सेमी-फाइनल) और पाकिस्तान (फाइनल) के खिलाफ आए।

यह सब मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत-हार के साथ शुरू हुआ, जब भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए लगभग 120 रनों का बचाव करना पड़ा। श्रीसंत की गेंद स्विंग के साथ आ रही थी और वह चार ओवरों में 2/23 के आंकड़े के साथ लौटे। उन्होंने एबी डिविलियर्स और मार्क बाउचर के महत्वपूर्ण विकेटों लेकर भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया।

श्रीसंत बोले- मेरे सामने हमेशा फंसते थे डिविलियर्स

श्रीसंत बोले- मेरे सामने हमेशा फंसते थे डिविलियर्स

काउ कॉर्नर क्रॉनिकल्स के साथ बातचीत में, तेज गेंदबाज ने मैच के दौरान डिविलियर्स को वापस भेजने के तरीके को याद किया। पारी के तीसरे ओवर में, श्रीसंत स्टंप्स के सामने बल्लेबाज प्लम्ब को पकड़ा था लेकिन अंपायर ने पगबाधा नहीं दिया। लेकिन, उन्होंने डिविलियर्स को अगली ही गेंद पर आउट कर दिया और आउट होने का तरीका भी वही था।

पर्थ को भारत सीरीज की मेजबानी ना मिलने से पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया नाखुश, जाहिर किया गुस्सा

इस तेज गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि वह हर बार उनके सामने फंस जाता है। उन्होंने कहा, '' मुझे नहीं पता कि डिविलियर्स के साथ क्या होता है जब वह मेरा सामना करते हैं। वह हर बार आउट होते हैं। टी 20 विश्व कप 2007 में, वह पहले आउट थे लेकिन साइमन टफेल ने उन्हें पगबाधा नहीं किया। लेकिन अगली ही गेंद पर मैंने फिर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

'शायद डिविलियर्स को मेरा चेहरा पसंद ना हो'

'शायद डिविलियर्स को मेरा चेहरा पसंद ना हो'

37 वर्षीय को यह जानने में भी दिलचस्पी है कि डिविलियर्स के दिमाग में क्या चल रहा था, क्योंकि उन्होंने अंपायर द्वारा उन्हें नॉट-आउट देने के बाद उन्हें उसी तरह आउट किया। श्रीसंत ने टेस्ट श्रृंखला में फिर से शानदार बल्लेबाज को आउट किया जिसकी याद दिलाते हुए कहा कि यह महान बल्लेबाज उनके सामने फंस जाते हैं और मजाक में कहा कि शायद डिविलियर्स को उनका चेहरा पसंद ना हो।

'IPL के लिए डिविलियर्स आए तो उनसे पूछा जाए ये सवाल'

'IPL के लिए डिविलियर्स आए तो उनसे पूछा जाए ये सवाल'

उन्होंने कहा, '' जब वह आईपीएल खेलने के लिए भारत आए तो उनसे पूछा जाए कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था जब उन्हें नॉट आउट दिया गया था और वह अगली गेंद पर ही वैसे ही आउट हो गए। और फिर मैंने टेस्ट सीरीज में उन्हें पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। वह एक महान बल्लेबाज हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन किसी कारण से शायद उनको मेरा चेहरा पसंद नहीं आया, "केरल के तेज गेंदबाज ने आगे कहा।

कुंबले और लक्ष्मण ने कहा- इस साल IPL होने की अभी भी है संभावनाकुंबले और लक्ष्मण ने कहा- इस साल IPL होने की अभी भी है संभावना

Story first published: Thursday, May 28, 2020, 16:09 [IST]
Other articles published on May 28, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X