तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आज के दिन: ब्रैडमैन ने खेली थी आखिरी पारी, विश्व क्रिकेट ने सुनी थी सचिन की धमक, देखें PICS

नई दिल्ली। क्रिकेट इतिहास में आज के दिन के नाम काफी महत्वपूर्ण चीजें दर्ज है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से लेकर क्रिकेट के सबसे बड़े महारथी डॉन ब्रैडमन तक को यह तारीख एक दूसरे जोड़ती है। इस दिन एक सूर्यास्त हुआ और दूसरे सूर्य का उदय। एक तारा स्थापित हो चुका था तो दूसरा क्रिकेट के सौरमंडल में अपनी चमक बिखेरना शुरू कर रहा था।हम जिस वाकये का जिक्र करने जा रहे हैं वह दोनों इंग्लैंड में ही हुए थे।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट के भगवान का बेटा सड़कों पर बेचने लगा रेडियो, लोग हैरान, फोटो वायरलये भी पढ़ें: क्रिकेट के भगवान का बेटा सड़कों पर बेचने लगा रेडियो, लोग हैरान, फोटो वायरल

सचिन की धमक और ब्रैडमैंन की अंतिम पारी:

सचिन की धमक और ब्रैडमैंन की अंतिम पारी:

1948 में आज ही के दिन डॉन ब्रैडमैन ओवल में अपनी आखिरी टेस्ट पारी में शून्य पर बोल्ड हु। दूसरी तरफ आज ही के दिन मैनचेस्टर में सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट शतक जमाया।

ब्रैडमैन की अंतिम पारी में शून्य:

ब्रैडमैन की अंतिम पारी में शून्य:

आखिरी टेस्ट पारी में अपने करियर एवरेज को 100 तक ले जाने के लिए ब्रैडमैन को सिर्फ चार रनों की जरूरत थी। इंग्लिश लेग ब्रेक गुगली बॉलर एरिक होलीज उस टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को दूसरी ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। उनका वह ड्रीम विकेट था। ब्रैडमैन टेस्ट करियर में 7000 रन बनाने से भी चूक गए। आखिरकार 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन के साथ उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा।

सचिन का पहला शतक:

सचिन का पहला शतक:

14 अगस्त 1990 को सचिन तेंदुलकर ने 17 साल की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। यह शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में मैनचेस्टर में लगाया था।इस बाद सचिन रूके नहीं और इतिहास ने सचिन के बल्ले से 51 टेस्ट देखे।

गवास्कर का पैड:

गवास्कर का पैड:

इस टेस्ट मैच की खास बात ये थी कि सचिन अपने आदर्श सुनील गावस्कर का पैड पहनर खेल रहे थे। सचिन के शतक के बाद क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई 17 साल का एक युवा क्रिकेटर तेज गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर रहा था। सचिन की इस पारी के बाद आगे जो हुआ वो इतिहास है।

Story first published: Tuesday, August 14, 2018, 13:39 [IST]
Other articles published on Aug 14, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X