तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सचिन ने वीडियो शेयर कर पूछा- बल्लेबाज आउट है या नहीं, यूजर्स ने दिए ये मजेदार जवाब

नई दिल्ली। क्रिकेट जैसे चर्चित खेल में कई बार दर्शकों को ऐसे वाक्या देखने को मिल जाते हैं जो उन्हें हैरानी में डाल देते हैं। बल्लेबाजों का खेलना का अंदाज तो कई बार फिल्डरों की फुर्ती दर्शकों को अपनी ओर खींच लेती है। हालांकि इसमें अंपायर भी कई बार अपनी भूमिका को लेकर सुर्खियां बटोर लेते हैं। उनके लिए कई बार कुछ ऐसे फैसले सुनाना मुश्किल पड़ जाते हैं जिसमें यह अनुमान लगाना आसान नहीं रहता कि बल्लेबाज आउट है या नहीं। सचिन तेंदुलकर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक ऐसा ही विडियो पोस्ट किया है। सचिन ने अपने प्रशंसकों से इस विडियो पर निर्णय मांगा है कि अगर वह अंपायर होते तो इसे आउट देते या नॉट आउट।

घटी कुछ ऐसी घटना

घटी कुछ ऐसी घटना

तेंदुलकर ने 31 सेकंड का जो विडियो पोस्ट किया है उसमें एक बाएं हाथ का बल्लेबाज बोल्ड हो गया है, लेकिन दो स्टंप के बीच रखी एक बेल्स नीचे नहीं गिरी। यहां गेंद बेल्स को बहुत ही मामूली रूप से छूकर गई थी, जिससे बेल्स हिली तो जरूर और उसने अपना स्थान भी छोड़ दिया। लेकिन वह मिडल स्टंप से अलग हो जाने के बावजूद बल्लेबाज के ऑफ स्टंप पर जाकर ठहर गई। यहां से बेल्स एक ही स्टंप पर टिकी रही और नीचे नहीं गिरी। फील्डिंग टीम ने इस पर अंपायर से आउट की अपील की। इस बीच बल्लेबाजी वाले छोर पर खड़े अंपायर ने बेल्स को एक बार फिर सही किया और मुख्य अंपायर से सलाह-मशविरा कर खिलाड़ी को नॉट आउट दे दिया। इस विडियो को शेयर करते हुए मास्टर ब्लास्टर ने लिखा, 'एक दोस्त ने मेरे साथ यह विडियो शेयर किया है। यह बहुत ही असाधारण है।' सचिन ने आगे अपने फैन्स से ही इस पर राय मांगी है कि अगर वे इस मैच में अंपायर होते तो इस पल पर क्या निर्णय देते?

लॉर्ड्स टेस्ट : आयरलैंड के खिलाफ 23.4 ओवर में ढेर हुई इंग्लैंड टीम, 107 साल बाद बना यह रिकॉर्ड

क्या कहता है ICC का नियम

ICC की नियमावली के मुताबिक Marylebone Cricket Club ने क्रिकेट में स्टंप गिरने की स्थिति में खिलाड़ी को कैसे आउट दिया जाए इस नियम में कई बदलाव किए हैं। ICC के नियम 29.1 के मुताबिक अगर विकेट के ऊपर रखे वेल्स नहीं गिरते हैं और विकेट अपनी गड़ी हुई जगह से उखड़ जाता है तो बल्लेबाज को आउट दिया जाता है। इस नियम के अगले क्लॉज़ 29.1.1.2 के मुताबिक अगर स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज के बल्ले या बल्ले के किसी भी भाग से स्टंप पर रखी गिल्लियां खेलने के दौरान गिरती हैं तो बल्लेबाज को आउट दिया जाता है।

फैंस ने दिए ऐसे जवाब

इस चकित कर देने वाले खेल को देख सचिन के फैंस भी मजेदार रिप्लाई देने में जुटे हैं. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो देखकर लिखा, ''बल्लेबाज गिरफ्तार हुआ, पर जमानत पर छूट गया।'' तों वहीं एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा, ''इसमें तो बल्लेबाज को ऑउट तो देना चाहिए, मगर उसे ग्राउंड से बाहर मत भेजिए, बैट-पैड के साथ उसे खड़ा रहने दो।''

Story first published: Wednesday, July 24, 2019, 19:08 [IST]
Other articles published on Jul 24, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X