तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सचिन तेंदुलकर ने सुनाया अपने पहले शतक का किस्सा, बोले- पाकिस्तान दौरे ने निभाया अहम रोल

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 24 सालों तक भारत के लिये क्रिकेट खेला है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक लगाने की शुरुआत 14 अगस्त 1990 को हुई थी जिसे आज 30 साल पूरे होने को है। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू के दौरान मैनचेस्टर के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले शतक को याद किया और बताया कि उनके मैच बचाने वाले इस शतक के पीछे पाकिस्तान दौरे पर सियालकोट में खेला गया मैच था जिसमें उन्हें चोट भी लग गई थी।

और पढ़ें: ENG vs PAK: पाकिस्तानी बल्लेबाज के प्राइवेट पार्ट पर लगी गेंद, जमीन पर गिरा

उल्लेखनीय है कि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियार का पहला शतक 14 अगस्त 1990 में लगाया था और इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें दिन 119 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को मैच में हार से बचाया था।

और पढ़ें: 2019 में सबसे ज्यादा इन चोटों से जूझे भारतीय खिलाड़ी, NCA ने सौंपी रिपोर्ट

बेहद खास था पहला शतक

बेहद खास था पहला शतक

सचिन तेंदुलकर ने अपने पहले शतक की 30वीं सालगिरह पर बात करते हुए कहा कि उनका यह शतक बेहद खास था क्योंकि इसकी वजह से उनकी टीम सीरीज में बनी हुई थी। हालांकि उन्हें मैच बचाने का कॉन्फिडेंस पाकिस्तान दौरे से मिला था जब वकार युनूस की बाउंसर लगने के बाद उनके नाक से खून बह रहा था और उसके बावजूद वह बल्लेबाजी करते रहे थे।

उन्होंने अपने पहले शतक की 30वीं सालगिरह पर कहा, ‘मैंने 14 अगस्त को शतक बनाया था और अगला दिन स्वतंत्रता दिवस था तो वह खास था। अखबारों में हेडलाइन अलग थी और उस शतक ने सीरीज को जीवंत बनाए रखा। टेस्ट बचाने की कला मेरे लिए नई थी। सियालकोट में मैंने चोट लगने के बावजूद 57 रन बनाए थे और हमने वह मैच बचाया जबकि चार विकेट 38 रन पर गिर गए थे। वकार का बाउंसर और दर्द में खेलते रहने से मैं मजबूत हो गया।'

वकार की तरह मैल्कम ने की थी गेंदबाजी

वकार की तरह मैल्कम ने की थी गेंदबाजी

सचिन तेंदुलकर ने उस मैच को याद करते हुए कहा कि मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान डेवोन मैल्कम ने भी वैसी ही गेंदबाजी की थी जैसे सियालकोट में वकार कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘डेवोन और वकार उस समय सबसे तेज गेंदबाज हुआ करते थे। मैंने फिजियो को नहीं बुलाया, क्योंकि मैं यह जताना नहीं चाहता था कि मुझे दर्द हो रहा है। मुझे बहुत दर्द हो रहा था। मुझे शिवाजी पार्क में खेलने के दिनों से ही शरीर पर प्रहार झेलने की आदत थी। आचरेकर सर हमें एक ही पिच पर लगातार 25 दिन तक खेलने को उतारते थे जो पूरी तरह टूट फूट चुकी होती थी। ऐसे में गेंद उछलकर शरीर पर आती थी।'

आखिरी वक्त तक नहीं लगा था कि हम मैच बचा लेंगे

आखिरी वक्त तक नहीं लगा था कि हम मैच बचा लेंगे

इस बीच जब सचिन तेंदुलकर से पूछा गया कि क्या उन्हें लगा था कि टीम आखिरी घंटे में मैच बचा लेगी तो जवाब में सचिन ने कहा कि बिल्कुल भी नहीं।

उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं। हम उस समय क्रीज पर आए जब छह विकेट 183 रन पर गिर चुके थे। मैंने और मनोज प्रभाकर ने साथ में कहा कि यह हम कर सकते हैं और हम मैच बचा लेंगे। मैं सिर्फ 17 साल का था और मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के साथ शैंपेन की बोतल मिली थी। मैं पीता नहीं था और मेरी उम्र भी नहीं थी। मेरे सीनियर साथियों ने पूछा कि इसका क्या करोगे।'

सचिन तेंदुलकर ने बताया कि मैनचेस्टर में लगाये गये उस शतक के बाद उनके साथी खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने उन्हें एक सफेद कमीज तोहफे में दी थी और वह भावविभोर हो गए थे।

Story first published: Saturday, August 15, 2020, 8:02 [IST]
Other articles published on Aug 15, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X