तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

नेल्सन मंडेला ने कहा था, खेल में दुनिया को बदलने की ताकत है : सचिन

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को हाल ही में कहा कि क्रिकेट विविधता के बिना कुछ भी नहीं है। उसने यह बयान अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जार्ज फ्लॉयड की मिनियापॉलिस में मौत के बाद वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बने नस्लवाद के संबंध में दिया था। आईसीसी ने पिछले साल इंग्लैंड के आईसीसी विश्व कप के चैंपियन बनने के कुछ पलों को एक वीडियो के जरिए साझा किया और संदेश दिया कि विविधता के बिना असली तस्वीर आपके सामने नहीं आती। अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इस वीडियो को शेयर कर एक मजबूत संदेश दिया।

रोहित ने बताया क्यों उनके तीसरे दोहरे शतक के दाैरान रो पड़ीं थी रितिका सजदेहरोहित ने बताया क्यों उनके तीसरे दोहरे शतक के दाैरान रो पड़ीं थी रितिका सजदेह

सचिन ने वीडियो शेयर कर लिखा, ''नेल्सन मंडेला ने कहा था, खेल में दुनिया को बदलने की ताकत है। यह दुनिया को एक तरह से एकजुट करने की शक्ति रखता है जो बहुत कम लोग करते हैं।'' बुद्धिमानी के शब्द। इंग्लैंड की टीम ने जब वनडे विश्व कप जीता तो उसका कप्तान आयरिश (इयोन मोर्गन) था। उसकी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड में जन्में आलराउंडर (बेन स्टोक्स) ने किया। उसके स्पिनर (मोईन अली और आदिल राशिद) पाकिस्तानी मूल के थे और उसका एक सलामी बल्लेबाज (जैसन रॉय) दक्षिण अफ्रीकी मूल का था।

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और दो बार टी20 विश्व कप विजेता कप्तान डेरेन सैमी सहित प्रमुख क्रिकेटरों ने हाल में खेल में नस्लवाद पर बात की। सैमी ने तो आईसीसी से अश्वेत क्रिकेटरों के समर्थन में सामने आने का आग्रह किया था। सैमी ने मंगलवार को कहा था, ''ताजा वीडियो देखने के बाद इस समय अगर क्रिकेट जगत अश्वेतों पर हो रही नाइंसाफी के खिलाफ खड़ा नहीं होगा तो उसे भी इस समस्या का हिस्सा माना जायेगा। ''

इन 5 क्रिकेटरों की IPL में निकली सबसे खराब किस्मत, लिस्ट में हैं 3 भारतीयइन 5 क्रिकेटरों की IPL में निकली सबसे खराब किस्मत, लिस्ट में हैं 3 भारतीय

Story first published: Saturday, June 6, 2020, 17:22 [IST]
Other articles published on Jun 6, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X