तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

रमेश पवार को फिर कोच बनाने की कवायदें जारी, सचिन, लक्ष्मण और गांगुली का कोच चुनने से इंकार

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट में मिताली राज और कोच रमेश पोवार के विवाद के बाद मचे भूचाल के बीच बीसीसीआई में नया महिला क्रिकेट कोच चुनने की कवायदें चल रही हैं। इसके तहत कई लोगों से आवेदन मंगवाए गए हैं। बीसीसीआई ने महिला टीम का मुख्य कोच चुनने के लिए सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगूली और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति से कहा था, लेकिन इन तीनों ही दिग्गजों से महिला टीम का कोच चुनने से इंकार कर दिया।

कपिल देव वाली नई समिति चुनेगी अब कोच

कपिल देव वाली नई समिति चुनेगी अब कोच

अब इसके बाद बीसीसीआई ने नए कोच के गठन के लिए एक एडहॉक समिति का गठन किया है जिसके सदस्य कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी होंगे। अब ये समिति भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच के आवेदन करने वाले व्यक्तियों का इंटरव्यू लेगी। माना जा रहा है कि भारत के पूर्व ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शेल गिब्स इस रेस में काफी आगे हैं।

ICC टेस्ट रैंकिंग में कोहली की बादशाहत बरकरार, पुजारा भी रूट और वार्नर को पछाड़कर टॉप 5 में

अभी नहीं थमा मिताली-रमेश विवाद

अभी नहीं थमा मिताली-रमेश विवाद

इसके अलावा कोच रमेश पोवार और मिताली प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अंदरूनी खींचतान जारी है। बता दें कि रमेश पोवार ने भी फिर से कोच पद के लिए आवेदन किया है लेकिन उनको सीओए के प्रमुख विनोद राय का समर्थन हासिल नहीं है। ऐसे में उनकी दोबारा नियुक्ति होना मुश्किल लग रहा है। जबकी इस मामले मे सीओए की ही एक अन्य सदस्य डायना इडुल्जी की राय जुदा है। उनका कहना है जब भारत की पुरूष टीम में कोच पद के लिए कोहली की सुनी जाती है तो फिर महिला टीम में हरमनप्रीत की राय को भी तवज्जो मिलनी चाहिए।

जारी है रमेश पवार को फिर कोच बनाने की जुगत

जारी है रमेश पवार को फिर कोच बनाने की जुगत

आपको बता दें कि हरमनप्रीत फिर से रमेश पोवार को भारतीय महिला टीम के कोच के रूप में चुने जाने के पक्ष में हैं। जबकी डायना इडुल्जी ने यह भी कहा की जब भारतीय पुरूष टीम में सारे नियमों को ताक पर रखकर रवि शास्त्री की नियुक्ति हो सकती है तो फिर रमेश पोवार की क्यों नहीं हो सकती, जबकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत इसके पक्ष में हैं। गौरतलब है कि मिताली ने रमेश पोवार और डायना इडुल्जी पर अपना करियर तबाह करने के आरोप लगाए हैं।

Story first published: Wednesday, December 12, 2018, 10:18 [IST]
Other articles published on Dec 12, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X