तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सचिन तेंदुलकर का 24 तारीख से है खास कनेक्शन, जानकर रह जायेंगे हैरान

नई दिल्ली। खेल हो या आम जिंदगी, हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई दिन खास जरूर होता है। ऐसा ही एक दिन भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट का भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के जीवन में भी है। हालांकि यह दिन नहीं बल्कि एक तारीख है 24, सचिन तेंदुलकर के जीवन में 24 तारीख का बेहद खास कनेक्शन रहा है। पहली बार मीडिया की सुर्खियों में छाने से लेकर वनडे में पहला दोहरा शतक लगाने तक सचिन तेंदुलकर के साथ 24 का स्पेशल कनेक्शन रहा है।

Sachin Tendulkar the first crickter socred Double Century in ODIs | वनइंडिया हिंदी

और पढ़ें: जानें कितने करोड़ का है विराट कोहली का एक ट्वीट, फिर भी 5वें नंबर पर, यह खिलाड़ी है नं 1

सचिन तेंदुलकर ने 24 तारीख के साथ न अपने जीवन की शुरुआत की बल्कि इसी तारीख के साथ उन्होंने क्रिकेट के करियर में कई मंजिलों का सफर तय किया। आइये एक नजर डालते हैं सचिन तेंदुलकर और 24 के बीच स्पेशल कनेक्शन पर:

और पढ़ें: IND vs NZ: वो 5 कारण जिनकी वजह से वेलिंगटन में हारी 'विराट सेना', 10 विकेट से जीता न्यूजीलैंड

24 फरवरी को पहली बार सुर्खियों में छाये थे सचिन तेंदुलकर

24 फरवरी को पहली बार सुर्खियों में छाये थे सचिन तेंदुलकर

अपने 24 साल के करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर का नाम दुनिया भर के फैन्स की जबान पर रहा लेकिन 32 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर पहली बार मीडिया की सुर्खियों में छाये। सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के साथ मिलकर हैरिस शील्ड के सेमीफाइनल में तीसरे विकेट के लिये नाबाद 664 रनों की साझेदारी की जिसके बाद सचिन का नाम दुनिया भर में गूंज उठा। इस साझेदारी के दौरान सचिन तेंदुलकर ने 326 रन बनाये तो विनोद कांबली ने 349 रनों की पारी खेली।

सचिन कांबली ने तोड़ा था ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी का रिकॉर्ड

सचिन कांबली ने तोड़ा था ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी का रिकॉर्ड

मुंबई के आजाद मैदान (ससानियन सीसी) पर 16 साल के विनोद कांबली और 14 साल के सचिन तेंदुलकर की ओर से बनाई गई 664 रनों की साझेदारी उस वक्त किसी भी विकेट के लिए किसी भी श्रेणी के क्रिकेट में की गई सबसे बड़ी साझेदारी थी। भारतीय बल्लेबाजों की इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के टी. पैटॉन और एन. रिपॉन के रिकॉर्ड को तोड़ कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। बुफैले टीम के लिए इन कंगारू बल्लेबाजों ने 1913/14 में 641 रनों की पार्टनरशिप की थी।

हालांकि सचिन-कांबली की इस पारी के 19 साल बाद हैदराबाद में मनोज कुमार और मो. शैबाज ने 721 रनों ( तीसरे विकेट के लिए) की साझेदारी कर इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

आज ही के दिन लगाया था पहला वनडे दोहरा शतक

आज ही के दिन लगाया था पहला वनडे दोहरा शतक

सचिन तेंदुलकर दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने शतकों का शतक लगाया है। इतना ही नहीं वह एकदिवसीय प्रारूप में दोहरा शतक लगाने दुनिया के पहले बल्लेबाज भी हैं। आज से 10 साल पहले (24 फरवरी 2010) सचिन तेंदुलकर ने ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में नाबाद 200 रन बनाये और वनडे क्रिकेट के इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाया। हालांकि इसके करीब दो साल बाद ही वीरेंद्र सहवाग (219 रन) ने सचिन की इस कीर्तिमान की बराबरी की। अब तक वनडे इंटरनेशनल में सचिन की डबल सेंचुरी सहित 8 दोहरे शतक लग चुके हैं. रोहित शर्मा ने अकेले तीन दोहरे शतक जड़े हैं।

24 तारीख को ही सचिन ने ठोंका था पहला अर्धशतक

24 तारीख को ही सचिन ने ठोंका था पहला अर्धशतक

भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने के बाद सचिन तेंदुलकर ने 24 नवंबर 1989 के दिन ही सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले दौरे पर फैसलाबाद में खेलते हुए 59 रनों की पारी खेली और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सचिन के इस रिकॉर्ड को भारत के शैफाली वर्मा ने पिछले साल नवंबर में तोड़ा।

24 को ही सचिन की हुई शादी, बेटा भी जन्मा 24 को

24 को ही सचिन की हुई शादी, बेटा भी जन्मा 24 को

24 तारीख के स्पेशल कनेक्शन की बात करें तो सचिन तेंदुलकर के लिये यह इतना खास रहा कि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को 24 साल देने के बाद अलविदा कहा। इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर की शादी भी 24 मई 1995 को हुई थी। अब इसे इत्तेफाक कहें या सचिन का कनेक्शन शादी के बाद सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का जन्म भी 24 तारीख को हुआ। अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सितंबर 1999 को हुआ है।

Story first published: Tuesday, February 25, 2020, 21:55 [IST]
Other articles published on Feb 25, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X