तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

धारा 370 टूटने पर अफरीदी के बाद सरफराज भी बाैखलाए, कश्मीर को लेकर कहा कुछ ऐसा

Sarfaraz Ahmed shares his views on Kashmir After Shahid Afridi | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। धारा 370 के टूटने के बाद जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस खत्म होने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान पूरी तरह से बाैखलाया हुआ है। पाकिस्तान के ना सिर्फ राजनेता बल्कि क्रिकेटर भी धारा 370 के समाप्त होने के बाद अपनी बेतुका बयानबाजी पेश कर रहे हैं। कुछ दिन पहले शाहिद अफरीदी ने ट्वीट के जरिए इसका विरोध किया था जिसका जवाब उन्हें गाैतम गंभीर से मिला था। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने भी इसपर बयान दिया है।

सहवाग बोले- मुझे सिलेक्टर बनना है, फिर जवाब आया- अमित शाह से संपर्क करोसहवाग बोले- मुझे सिलेक्टर बनना है, फिर जवाब आया- अमित शाह से संपर्क करो

जानिए क्या कहा

जानिए क्या कहा

सरफराज ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पूरी पाकिस्तानी कौम कश्मीरी भाइयों के साथ खड़ी है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, सरफराज ने यह बात ईद की नमाज के बाद संवाददाताओं से कही। पाकिस्तान के लिए अब तक 114 वनडे मैच खेल चुके 32 साल के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘अल्लाह से दुआ करता हूं कि वह मुश्किल की इस घड़ी से कश्मीरी भाइयों को जल्द निजात दिलाए। हम कश्मीरियों के दुख में उनके साथ बराबर के शरीक हैं। पूरी पाकिस्तानी कौम कश्मीरी भाइयों के साथ खड़ी है।'

पहले अफरीदी ने कही थी ये बात

पहले अफरीदी ने कही थी ये बात

भारत के इस अंदरूनी मामले में पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने यूएन की कार्यरप्रणाली पर सवाल उठाए थे और अब सरफराज ने भी अपनी तिलमिलाहट दिखाई है। अफरीदी ने पहले ट्वीट करते हुए लिखा था, 'कश्मीर वासियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाने चाहिए। आजादी का अधिकार हम सभी को है. संयुक्त राष्ट्र की रचना क्यों की गई है और यह क्यों सो रहा है? कश्मीर में लगातार जो मानवता विरोधी अनुत्तेजित आक्रामता और अपराध हो रहे हैं, उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। अमेरिका के राष्ट्रपति को इस मामले में जरूरी रूप से मध्यस्थ की भूमिका अदा करनी चाहिए।' अफरीदी क इस ट्वीट का जवाब गाैतम गंभीर ने दिया था।

जब मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैन युवराज सिंह ने केविन पीटरसन को किया ट्रोल

गंभीर ने दिया था ऐसा दवाब

गंभीर ने दिया था ऐसा दवाब

गंभीर ने अफरीदी को टैग करते हुए लिखा था, 'दोस्तों शाहित अफरीदी बिल्कुल ठीक हैं। वहां पर अनुत्तेजित आक्रामकता है, वहां मानवता के खिलाफ अपराध हो रहे हैं। वह यह मामला सामने लाए, इसलिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए।' इसके बाद उन्होंने आगे लिखा, 'बस वह इसमें एक बात लिखना भूल गए वह यह है कि यह सब 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर' में हो रहा है।' चिंता मत कीजिए, हम इसका भी हल निकालेंगे बेटे!!!'

Story first published: Tuesday, August 13, 2019, 10:30 [IST]
Other articles published on Aug 13, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X