तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Sayed Mushtaq Ali Trophy: बैन के बाद पृथ्वी शॉ की धमाकेदार वापसी, 39 गेंद में ठोंके 67 रन

Prithvi Shaw announces return by smashing 63 off 39 balls in Syed Mushtaq Ali Trophy |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। 8 महीने का बैन झेलने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार वापसी की है। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में रविवार को मुंबई बनाम असम के मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने ओपनिंग करते हुए 67 रनों की पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने दमदार वापसी करते हुए रविवार को मुंबई के लिए खेलते हुए असम के खिलाफ महज 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मुंबई ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली के दो मैच और फिर सुपर लीग स्टेज के लिए टीम की घोषणा की थी और पृथ्वी शॉ का नाम अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया था।

और पढ़ें: 1st Test, IND vs BAN: इंदौर में भारत ने रचा इतिहास, 26 साल बाद किया यह कारनामा, देखें रिकॉर्ड

हालांकि पृथ्वी शॉ का बैन शुक्रवार को ख्तम हुआ जिसके बाद वह अब किसी भी प्रारूप में क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध हैं। फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम की कमान बरकरार रहेगी।

डोप परीक्षण में फेल होने पर लगा था बैन

डोप परीक्षण में फेल होने पर लगा था बैन

गौरतलब है कि इस साल फरवरी में हुए डोप परीक्षण में विफल होने के बाद 30 जुलाई को पृथ्वी शॉ पर 8 महीने का बैन लगा दिया गया था जिसके बाद युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पहली बार मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते नजर आये।

दरअसल बीसीसीआई ने मार्च में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान डोप परीक्षण कराया था जिसमे पॉजीटिव पाये जाने के बाद जुलाई में उन्हें आठ महीने के लिये क्रिकेट के सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित कर दिया गया था। बीसीसीआई की ओर से लगा यह बैन शुक्रवार (15 नवंबर) को समाप्त हुआ।

धमाकेदार वापसी कर पृथ्वी शॉ ने ठोकी ताल

धमाकेदार वापसी कर पृथ्वी शॉ ने ठोकी ताल

पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अदित्य तरे के साथ 138 रनों की साझेदारी की और 67 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाये। वहीं अदित्य तरे ने भी 82 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

मुंबई की टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 206 रनों की पारी खेली। जिसका पीछा करने उतरी असम की टीम महज 123 रन ही बना सकी। असम की ओर से रियान पराग ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली।

सुपरलीग स्टेज में पहुंची मुंबई की टीम

सुपरलीग स्टेज में पहुंची मुंबई की टीम

पृथ्वी शॉ ने इससे पहले नेट्स में अभ्यास करने का एक वीडियो भी शेयर किया था। मुंबई की टीम ने अब तक खेले गए सभी लीग मैचों में जीत हासिल की है जिसके बाद वह अब सुपर लीग चरण में क्वालिफाई कर चुके है।

Story first published: Sunday, November 17, 2019, 14:33 [IST]
Other articles published on Nov 17, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X