तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

गाैतम गंभीर पर फिर बरसे शाहिद अफरीदी, कहा- उसे वोट दे दिए जिसे अकल नहीं है, देखें VIDEO

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम(Pakistan Cricket Team) के पूर्व आलराउंडर शाहिद अफरीदी(Shahid Afridi) और क्रिकेट छोड़ राजनेता बने गाैतम गंभीर के बीच आपसी टक्कर हमेशा देखने को मिलती है। जब मैदान पर होते थे तो सरेआम बहस करते दिखते थे, लेकिन क्रिकेट छोड़ने के बाद भी ये दोनों क्रिकेटर एक-दूसरे पर शब्दों के तीर छोड़े बिना नहीं रहते। हाल ही में जब पुलवामा अटैक हुआ तो दुनियाभर में पाकिस्तान का विरोध हुआ तो इसी बीच गाैतम गंभीर ने कहा था कि आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान के साथ कोई भी संबंध नहीं रखना चाहिए, ना ही खेल संबंध। जब अफरीदी से एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दाैरान गंभीर के इस बयान के बारे में राय मांगी गई तो अफरीदी भड़क उठे।

महेला जयवर्धने को श्रीलंका टीम से हुई नफरत, इस खिलाड़ी पर लगा राजनीति करने का आरोपमहेला जयवर्धने को श्रीलंका टीम से हुई नफरत, इस खिलाड़ी पर लगा राजनीति करने का आरोप

उसे वोट दे दिए जिसे अकल नहीं

उसे वोट दे दिए जिसे अकल नहीं

पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि गाैतम गंभीर चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए, भले अंक काट लिए जांए, इसपर आपका क्या कहना है। पत्रकार के इस सवाल पर अफरीदी गंभीर हो गए और उन्होंने गुस्से में आकर कहा, ''यह गाैतम ने कहा है तो क्या उसकी अकल से लग रह है कि उसने कोई अकल की बात कही। क्या पढ़े लिखे लोग ऐसी बातें करते हैं।'' अफरीदी ने आगे कहा, ''यह बेवकूफों वाली बात है, मतलब लोगों ने उसे वोट दे दिए जिसे अकल नहीं है।'' बता दें कि पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर न पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव जीता है।

इससे पहले भी गंभीर पर बरस चुके हैं

हाल ही में अफरीदी ने अपनी किताब 'गेम चेंजर' में भी गंभीर पर शब्दों के बाण छोड़े थे। आफरीदी ने लिखा था कि कुछ प्रतिद्वंद्विता निजी होती है, तो कुछ पेशेवर। इनमें से ही एक रोचक मामला गौतम गंभीर से जुड़ा है। उनके साथ एटिड्यूड प्रॉब्लम है, जबकि उनका कोई व्यक्तित्व नहीं है। क्रिकेट में गंभीर जैसा व्यक्तित्व आपको बमुश्किल ही मिलता है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका कोई शानदार रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन उनमें एटिट्यूड बहुत ही ज्यादा है।

16 जून है भारत-पाकिस्तान का मैच

16 जून है भारत-पाकिस्तान का मैच

बता दें कि विश्व कप में भारत का पाकिस्तान के साथ मुकाबला 16 जून को मैनचेस्टर में हैं। विश्व कप में पाकिस्तान कभी भी भारत से जीत नहीं सका है। जब पुलवामा आंतकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे तो पाकिस्तान का कड़ा विरोध हुआ। बीसीसीआई ने भी आईसीसी के सामने मांग रखी थी कि पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर किया जाए। लेकिन आईसीसी ने कोई भी बदलाव ना करते हुए मैच करवाने का अंतिम फैसला सुनाया।

किस्सा खेल का- जब 1996 वर्ल्ड कप में दर्शकों ने स्टेडियम में लगा दी आग

Story first published: Monday, May 27, 2019, 11:12 [IST]
Other articles published on May 27, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X