तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'गौतम गंभीर से ज्यादा मानसिक कमजोर व्यक्ति नहीं देखा', अफरीदी ने फिर दिया विवादित बयान

Shahid Afridi makes big Statement about his feud with Gautam Gambhir | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ अपने विवादित बयानों के लिये मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के साथ भिड़ते नजर आते हैं। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर आये दिन इन दोनों खिलाड़ियों के बीच किसी न किसी बात पर बहस करते नजर आते हैं। इस बीच शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी क्रिकेट एंकर जैनब अब्बास को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने एक बार फिर से गौतम गंभीर को लेकर विवादित बयान दिया और उन्हें पसंद न करने के पीछे का कारण बताया।

और पढ़ें: विराट कोहली की शिकायत करने वाले संजीव गुप्ता ने दिया इस्तीफा, गांगुली, द्रविड़ पर भी किया था केस

गौतम गंभीर को न पसंद करने के पीछे का कारण बताते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में गंभीर से ज्यादा मानसिक कमजोर आदमी नहीं देखा पसंद।

और पढ़ें: 3TC Cricket: दक्षिण अफ्रीका में लौटा क्रिकेट, 3 टीमों वाले मैच में जीते डिविलियर्स

खिलाड़ी के तौर पर गंभीर पसंद लेकिन दिमाग में है दिक्कत

खिलाड़ी के तौर पर गंभीर पसंद लेकिन दिमाग में है दिक्कत

शाहिद अफरीदी ने जैनब को दिये इंटरव्यू में कहा कि वह गौतम गंभीर को एक खिलाड़ी के रूप में काफी पसंद करते हैं लेकिन उनका मानना है कि बतौर इंसान उनके व्यक्तित्व में काफी परेशानी है।

उन्होंने कहा, 'एक क्रिकेटर के तौर पर, एक बल्लेबाज के तौर पर मैंने हमेशा उन्हें पसंद किया है लेकिन एक इंसान के तौर पर, वह कई बार ऐसी चीजें कर जाते हैं कि आप सोचते तो कि जाने दो यार, उनके साथ कुछ समस्या है। यह बात सिर्फ मैं ही नहीं कहता बल्कि उनके फिजियो ने भी ऐसा ही कहा है।'

पैडी अप्टन ने गंभीर को बताया था असुरक्षित

पैडी अप्टन ने गंभीर को बताया था असुरक्षित

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया के मेंटल कंडीशनिंग कोच रह चुके पैडी अप्टन ने अपनी किताब 'द बेयरफुट कोच' में गौतम गंभीर पर बात करते हुए उन्हें असुरक्षा के भाव से भरा खिलाड़ी बताया था। इस बारे में लिखते हुए अप्टन ने कहा था कि गौतम गंभीर उनके जीवन के सबसे नकारात्मक खिलाड़ी थे।

उन्होंने अपनी किताब में लिखा है, ‘मानिसक द्दढ़ता की बात करें तो, मैंने जितने भी लोगों के साथ काम किया है उनमें से वह सबसे कमजोर और मानसिक रूप से असुरक्षित इंसान थे।'

अप्टन के दावे पर जानें क्या बोले थे गंभीर

अप्टन के दावे पर जानें क्या बोले थे गंभीर

वहीं पैडी अप्टन के दावों पर गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह उनकी निजी राय है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है, वह शानदार कोच हैं और किसी के बारे में निजी राय रखना गलत नहीं है।

उन्होंने कहा, था 'पैडी अप्टन ने जो लिखा उसमें मुझे कुछ पाप नजर नहीं आता। वो एक शानदार शख्स हैं और यह उनका व्यक्तिगत मत है। उन्होंने बस दो चीजें छोड़ दी। पहली ये कि उन्होंने सभी पक्ष सामने नहीं रखे और दूसरा वो इसके संदर्भ की व्याख्या करने में नाकाम रहे। मुझे लगता है कि पैडी अप्टन ने मेरी देश को दी गई सेवा को नकारा, मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता। यह सवाल उनके लिए है ना कि मेरे लिए, लेकिन मैं आहत नहीं हूं, तथ्य सभी के सामने हैं वो देख सकते हैं और फैसला भी कर सकते हैं।'

Story first published: Monday, July 20, 2020, 14:54 [IST]
Other articles published on Jul 20, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X