तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

हमने अभिनंदन को हवा से नीचा गिराया और भारत ने उसे हीरो बना दिया : शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi again gives controversial statement about Abhinandan, PM Modi & India | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद ने टिप्पणी की है। अफरीदी कोरोना वायरस की महामारी के बीच भारत को लेकर अपनी विवादित बयानबाजी पर लगाम लगाते हुए नहीं दिख रहे। आए दिन वो बेत्तुका बयान देकर सुर्खियों में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। अफरीदी ने एक बार फिर कश्मीर लेकर अपना मुंह खोला और साथ ही कहा कि पाकिस्तान की फौज ने अभिनंदन को हवा से नीचे गिरा दिया लेकिन भारत ने उसे हीरो बना दिया।

ईद के माैके पर हसीन जहां ने किया डांस, फैन बोला- पागल औरत शर्म करोईद के माैके पर हसीन जहां ने किया डांस, फैन बोला- पागल औरत शर्म करो

हमने अभिनंदर को इज्जत से भेजा पर...

हमने अभिनंदर को इज्जत से भेजा पर...

अफरीदी ने एक टीवी चैनल पर लाइव बातचीत के दौरान कहा, "पाकिस्तान की फौज ने हमेशा सकारात्मक बात की है, इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है। जो भाई हमारे उड़ते हुए आए थे अभिनंदन, हमने उन्हें चाय पिलाकर इज्जत से वापस भिजवा दिया। हिंदुस्तान ने उसको भी वहां हीरो बना दिया, जिसको हमने अपने यहां गिराकर वापस भेजा।" अफरीदी ने आगे कहा, "इससे ज्यादा हम आप लोगों के लिए क्या कर सकते हैं। मेरा मतलब है कि भारत को भी एक-दो कदम आगे बढ़ाने चाहिए। आप भी इंसान हो उसी के आधार पर काम करें।"

कश्मीर पर भी बोले

कश्मीर पर भी बोले

अफरीद ने कश्मीर मुद्दे पर भी एक बार फिर अपनी बात सामने रखी। अफरीदी ने कहा, "कश्मीर में हिंदू लोग होते और उनपर जुल्म होता तो मैं तब भी बात करता। बात मजहब की नहीं है, बात इंसानियत की है। पाकिस्तान ने हमेशा भारत को सकरात्मक संकेत दिए हैं हमेशा. हमने रिश्तों को बेहतर करने की कोशिश की है। नेता हमेशा रिश्तों और कौमों को जोड़ने की बात करते हैं। राजनीति में कभी मजहब को बीच में नहीं लाना चाहिए।" अफरीदी ने आगे कहा, "मैं पूरे हिंदुस्तान की कभी बात नहीं करता। मुझे हिंदुस्तान में बहुत प्यार मिला है. इतनी इज्जत मिली है। मेरे मुल्क वाले भी मुझसे शिकायत करते हैं कि आप भारत का ही नाम लेते हो।"

इस ओपनर को अपनी पत्नी जैसा समझते हैं शिखर धवन, बोले- वो बेहद प्यारा शख्स है

हरभजन-युवी को बताया मजबूर

हरभजन-युवी को बताया मजबूर

हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर आफरीदी के फाउंडेशन का समर्थन किया था और लोगों से उस फाउंडेशन में दान करने की अपील की थी। जिसके लिए इन दोनों खिलाड़ियों को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। अब अफरीदी ने कहा कि ये दोनों भारतीय मजबूर हैं। अफरीदी ने कहा, "मेरे फाउंडेशन का समर्थन करने के लिए मैं हमेशा हरभजन और युवराज का शुक्रगुजार रहूंगा। असली समस्या ये है कि यह उनकी मजबूरी है। वो उस देश में रहते हैं, वो मजबूर हैं। उन्हें अपने लोगों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में पता है। मैं आगे कुछ नहीं कहूंगा।"

Story first published: Tuesday, May 26, 2020, 16:50 [IST]
Other articles published on May 26, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X