तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सचिन तेंदुलकर या ब्रायन लारा, शेन वॉर्न ने बताया कौन है उनके जमाने का बेस्ट बल्लेबाज

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की वजह से ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में ज्यादातर स्पोर्ट्स इवेंटस को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर सही वक्त आने तक के लिये स्थगित कर दिये गये हैं। ऐसी स्थिति में क्रिकेटर्स और खेल विशेषज्ञ भी अपने घरों में लॉकडाउन हैं और सोशल मीडिया के जरिये फैन्स से जुड़े हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर और महान गेंदबाज शेन वॉर्न भी इन दिनों पर ही हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिये फैन्स से लगातार बात कर रहे हैं।

और पढ़ें: सहवाग नहीं इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बदली टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की तस्वीर

इसी लड़ी में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ लाइव चैट की, जहां उनके फैन्स ने कई सवाल किये लेकिन सबसे मजेदार था उनके समय के महानतम बल्लेबाजों को चुनना। इस सवाल के जवाब में शेन व़ॉर्न ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम न लेते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा को अपने समय के बेस्ट बल्लेबाज के रूप में चुना।

और पढ़ें: विराट-अनुष्का ने कोरोना वायरस के खिलाफ पहले किया मदद का ऐलान, अब सामने आई रकम

बड़े स्कोर को पीछा करने में जानें कौन हैं बेस्ट

बड़े स्कोर को पीछा करने में जानें कौन हैं बेस्ट

शेन वॉर्न ने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स से लाइव चैट करते हुए बताया कि सचिन और लारा उनके समय के सबसे अच्छे बल्लेबाज रहे और बाकी सभी बल्लेबाज इनके बाद आये। उन्होंने कहा कि अगर मुझे कहा जाये कि बड़े लक्ष्य का पीछा करना है तो कौन सा बल्लेबाज बेस्ट है तो मैं ब्रायन लारा के साथ जाउंगा।

उन्होंने कहा, 'अगर आखिरी दिन मैच में 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करना है, तो मैं ब्रायन लारा को चुनूंगा।'

ऑलओवर सचिन-लारा में कौन है बेस्ट

ऑलओवर सचिन-लारा में कौन है बेस्ट

शेन वॉर्न ने आगे कहा कि भले ही ब्रायन लारा सिर्फ एक स्थिति के लिये बेस्ट साबित हो सकते हैं लेकिन अगर सभी परिस्थितियों की बात की जाये तो सचिन तेंदुलकर मेरी नजर में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, उन्हे हर परिस्थिति में ढलना और बड़ी पारी खेलना आता है।

उन्होंने कहा, 'अगर मुझे कहा जाए कि किसी भी कंडीशन में बल्लेबाजी करने में बेस्ट बल्लेबाज कौन है, तो तेंदुलकर और लारा में से एक को चुनना मुश्किल है, लेकिन मैं सचिन तेंदुलकर को चुनूंगा।'

ऐसा रहा है सचिन तेंदुलकर का करियर

ऐसा रहा है सचिन तेंदुलकर का करियर

तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 53.78 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि 463 वनडे इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 18,426 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 44.83 का रहा है। तेंदुलकर दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके खाते में 100 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज हैं। वहीं लारा ने 131 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 11,953 रन बनाए हैं। 299 वनडे इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 10,405 रन दर्ज हैं।

Story first published: Wednesday, April 1, 2020, 17:07 [IST]
Other articles published on Apr 1, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X