तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप में धवन नहीं बल्कि रोहित के साथ इस बल्लेबाज को ओपनिंग में देखना चाहते हैं वार्न

नई दिल्ली। अब जब क्रिकेट विश्व कप में कुछ ही सप्ताह का समय बचा है तो टीम इंडिया के लिए प्रयोग का दौर भी लगभग खत्म हो चुका है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे सीरीज में भारत शायद ही कोई हैरान करने वाला चयन करेगा। इसका खुलासा खुद बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम ना बताने पर शर्त पर किया था। अब इतना तो तय है कि कोई नया चेहरा कहीं से आकर टीम इंडिया में अप्रत्याशित चयन का कारण बनेगा। भारत विश्व कप से पहले गिने-चुने मैचों में अब वही टीम उतारेगा जो कमोबश विश्व कप में खेलेगी।

भारत के लिए खत्म हुआ प्रयोग का दौर!

भारत के लिए खत्म हुआ प्रयोग का दौर!

लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भारत के लिए प्रयोग का दौर बंद हो चुका है क्योंकि टीम में अब भी चुनिंदा खिलाड़ियों में ही बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल करने की खासी गुंजाइश है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खुद कहा है कि टीम का टॉप तीन ऑर्डर स्थिति से हिसाब से बदल सकता है और विराट कोहली खुद नंबर चार पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे ही एक दिलचस्प बदलाव के तहत कंगारू दिग्गज शेन वार्न का सुझाव आया है।

गैब्रियल ने रूट को कहे अपशब्द, जवाब में बोले रूट- 'गे होने में कुछ भी गलत नहीं'

रिषभ पंत- रोहित शर्मा की जोड़ी-

रिषभ पंत- रोहित शर्मा की जोड़ी-

वार्न ने रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन की बजाए रिषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए उतारने का सुझाव दिया है। यह थोड़ा चौंकाने वाला मामला है क्योंकि अब तक रोहित-धवन की जोड़ी काफी सफल रही है। इन दोनों ने 96 वनडे मैचों में 4318 रन बनाए है और 14 शतकीय साझेदारियां आपस में की हैं। लेकिन इसके बावजूद वार्न का मानना है कि टीम इंडिया को पंत को ओपनिंग में उतारकर विपक्षियों को चौंकाना चाहिए।

'पंत से ओपनिंग कराओ, विपक्षियों को चौंका दों'

'पंत से ओपनिंग कराओ, विपक्षियों को चौंका दों'

वार्न ने एक इंटरव्यू में कहा, 'पंत को टीम में शामिल करने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी जगह विश्व कप में बनती है या नहीं। मुझे लगता है पंत और धोनी दोनों को खेल सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि पंत आखिर एक बल्लेबाज की हैसियत से नहीं खेल सकते, वह जबरदस्त बल्लेबाज है। उनको रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करवाई जा सकती है। ये भारत के लिए बहुत बढ़िया होगा। आप ऐसा करके विपक्षियों को चौंका सकते हैं।' इसके साथ ही वार्न ने बताया कि भारत के पास पंत की तरह कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई तरह के रोल निभा सकते हैं।

Story first published: Wednesday, February 13, 2019, 10:57 [IST]
Other articles published on Feb 13, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X