तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO : खून बहता रहा, पर फिर भी क्रीज पर डटे रहे शेन वाॅटसन, अब लगे 6 टांके

IPL 2019 Final: Shane Watson played with bleeding knee during CSK vs MI Finale | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जहां खिलाड़ी की फिटनेस ही उसका प्रदर्शन निखारती है। अगर किसी खिलाड़ी को चोट आ जाए तो वह डग आउट में बैठना ही पसंद करता है ताकि चोट गंभीर ना बन जाए। लेकिन यहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक आलराउंडर शेन वाॅटसन(Shane Watson) की कहानी कुछ और ही है। आईपीएल(IPL) सीजन-12 के फाइनल मुकाबले के दाैरान वाॅटसन चोटिल थे। उनके घुटने पर लगातार खून बह रहा था, पर फिर भी वह चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब दिलाने के लिए अंत तक क्रीज पर डटे रहे। उनकी इस कोशिश को हर कोई सलाम कर रहा है।

भज्जी ने किया खुलासा

भज्जी ने किया खुलासा

वाॅटसन खून से लथपथ होकर खेल रहे हैं, इसका खुलासा उनके साथी खिलाड़ी टर्बनेटर हरभजन सिंह ने किया। हरभजन ने सोशल मीडिया पर वाॅटसन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - क्या आपको उनके घुटने में खून दिख रहा है, उन्हें मैच के बाद घुटने पर 6 टांके लगे। डाइव करते समय चोटिल हो गए लेकिन बिना किसी को बताए बल्लेबाजी करते रहे। ये हमारे शेन वॉटसन है, जिन्होंने हमें लगभग मैच जिता ही दिया था।

IPL 2019 : सचिन तेंदुलकर ने बताया वो टर्निंग प्वाइंट जहां तय हो गई थी चेन्नई की हार

घुटना दिख रहा था खून से लाल

वाॅटसन के घुटने में चोट उस दाैरान आई जब उन्होंने मैच के दाैरान एक रन लेने के लिए डाइव लगाई। डाइव लगाने के बाद उनका बाएं पैर का घुटना चोट खा बैठा। चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने भी वाॅटसन की हिम्मत को सराहा है और ट्वीट करते हुए उनकी तरीफ की। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उनके घुटने में खून निकला है जो उनके ट्राउजर से ऊपर से दिखाई पड़ रहा है। वॉटसन ने पैड पहना हुआ है लेकिन खून इतना ज्यादा निकल चुका है कि वो ऊपर से भी दिख रहा है।

खेली थी उम्दा पारी

बता दें कि 12 मई को हुए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में चेन्नई ने अच्छी शुरूआत की लेकिन 10 ओवर के बाद मुंबई के गेंदबाजों ने मैच मोड़ दिया। चेन्नई के अन्य बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे तो वहीं एक छोर से वाॅटसन प्रहार करते हुए जीत की ओर जा रहे थे। उन्होंने 59 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली। वह रन आउट हो गए, जिसके बाद मुंबई के गेंदबाजों ने अन्य बल्लेबाजों को लगाम कसते हुए 1 रन से मैच जीत लिया। बता दें कि पिछले सीजन में चेन्नई को खिताब दिलाने में वाॅटसन ने ही अहम भूमिका निभाई थी। तब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेल टीम को चैंपियन बनाया था, लेकिन इस बार वह चूक गए।

रन आउट पर मचा बवाल तो न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने धोनी के फैंस से पूछा यह सवाल

Story first published: Tuesday, May 14, 2019, 10:49 [IST]
Other articles published on May 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X