तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

रिकॉर्ड में ही तो क्रिकेट का मजा हैं, वार्नर के 400 ना होने पर शशि थरूर ने उठाया सवाल

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने एडिलेड ओवल में दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में अनुभवहीन पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की धुलाई करते हुए पहली पारी में 3 विकेट पर 589 रन बनाकर घोषित कर दी। डेविड वार्नर और लाबुशेन की जोड़ी ने इस बार एडिलेड ओवल में 361 रनों की साझेदारी की। लाबुशेन ने जहां 162 रन बनाए तो वहीं अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर एक कदम आगे निकल गए और सभी प्रकार के बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आगे बढ़ते गए।

लारा के रिकॉर्ड से क्यों चूक गए वार्नर ?

लारा के रिकॉर्ड से क्यों चूक गए वार्नर ?

वार्नर ने इसी बीच तिहरा शतक लगा दिया और जिस अंदाज में वे आगे बढ़ रहे थे उसको देखते हुए तय लग रहा था कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड ध्वस्त होने को है लेकिन ऐसा नहीं हो सका और इसका कारण रहा कप्तान टिम पेन का पारी घोषित करने का फैसला। पेन ने जब पारी घोषित की तब ऑस्ट्रेलिया ने 127 ओवर खेल लिए थे और वार्नर 418 गेंदों पर 335 रन बनाकर नाबाद थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दसवां उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया।

BCCI ने AGM में लिया बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट माना तो 2024 तक अध्यक्ष रहेंगे गांगुली

इस प्रक्रिया के दौरान, वार्नर ने पूर्व कप्तान मार्क टेलर, माइकल क्लार्क और सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के व्यक्तिगत योग को तोड़ दिया। पेन के फैसले की धज्जियां सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई गई हैं। इसी बीच शशि थरूर ने टिम पेन की घोषणा पर अपने विचार साझा किए हैं।

टिम पेन पर निकला थरूर का गुस्सा-

टिम पेन पर निकला थरूर का गुस्सा-

थरूर ने ट्विटर पर लिखा, जहां उन्होंने लिखा, "इस गर्मी में डेविड वार्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला में 10 पारियों में 95 रन बनाए। पाक के खिलाफ, उन्होंने पिछले सप्ताह 1 टेस्ट में 150+ स्कोर किया और कल के दूसरे में 335 नाबाद रहे। एक अनावश्यक समयपूर्व पारी घोषणा ने उन्हें विश्व रिकॉर्ड बनाने नहीं दिया। अफसोस की बात है।"

इस वजह से अनुष्का शर्मा की 'ऐ दिल है मुश्किल' पर आया विराट का दिल

थरूर ने यह भी कहा कि आंकड़े और रिकॉर्ड क्रिकेट को रोचक बनाते हैं और पेन को इंतजार करना चाहिए था।

उन्होंने कहा, '' क्रिकेट का आनंद इसके रिकॉर्ड हैं। आंकड़े लुभाना जारी रखते हैं। क्रिकेट टीमों को रिकॉर्ड के लिए जाना चाहिए जब भी वे कर सकती हैं। झोली में 1 टेस्ट और कमजोर पाक टीम के खिलाफ जीत की संभावना (जो जल्द ही 6 के लिए 89 पर सिमट गई) होते हुए भी क्यों जल्दी घोषित किया? "

टिम पेन के फैसले लोगों की राय अलग-अलग

टिम पेन के फैसले लोगों की राय अलग-अलग

बता दें कि डीन जोन्स जैसे कुछ कंगारू लोगों ने इसे ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति के एक हिस्से के रूप में बताया है जहां टीम हमेशा व्यक्तिगत फायदे की तुलना में ऊपर देखी जाती है। वहीं दूसरों ने महसूस किया कि पेन को वार्नर को कुछ समय देना चाहिए था, क्योंकि यह एक बार में एक बार आने वाला अवसर था और पाकिस्तान की हालत ऐसी नहीं है कि वह ऑस्ट्रेलिया को जीतने से तब भी रोक सके।

Story first published: Sunday, December 1, 2019, 17:56 [IST]
Other articles published on Dec 1, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X