तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'चेन्नई को उस खिलाड़ी को देना चाहिये मौका', शॉन पोलॉक ने बताया कौन हो सकता है सुरेश रैना कि विकल्प

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलाक का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को खराब फॉर्म में चल रहे सुरेश रैना को थोड़ा आराम देकर इस साल सीएसके के खेमे से जुड़े विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को खेलने का मौका देना चाहिये। सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं लेकिन इस साल पहले मैच में अर्धशतक लगाने के बाद से वो लगातार खराब फॉर्म में चल रहे हैं। सुरेश रैना ने इस साल खेली गई 11 पारियों में 17.77 की औसत से सिर्फ 160 रन बनाये हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।

और पढ़ें: AUSW vs INDW: ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट में छायी स्मृति मंधाना, ड्रॉ पर खत्म हुआ पहला डे-नाइट मैच

सीएसके की टीम के लिये नतीजे कैसे भी रही हो लेकिन वह अपनी प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं करने के लिये जानी जाती है। वहीं पर आईपीएल में 189 मैच खेलकर 3544 रन बना चुके रॉबिन उथप्पा इस सीजन अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में जगह नहीं बना सके हैं और लगातार बेंच पर बैठे हुए हैं।

और पढ़ें: 'ऐसी बल्लेबाजी देख तो डिविलियर्स भी कहते वाह', जडेजा की बैटिंग के फैन हुए आशीष नेहरा

जानें कौन हो सकता है सुरेश रैना का उचित विकल्प

जानें कौन हो सकता है सुरेश रैना का उचित विकल्प

क्रिकबज से बात करते हुए पोलॉक ने कहा,'मुझे पता नहीं कि वो रॉबिन उथप्पा को मौका देंगे या नहीं। सीएसके ऐसी टीम है जिसे अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करना पसंद नहीं है। जितनी ज्यादा देर होती जाती है उतनी ही सीएसके की प्लेइंग 11 में बदलाव होने की संभावना कम हो जाती है। वह नॉकआउटस के दौरान बदलाव नहीं कर सकते हैं, हां अगर वो थोड़ा पहले कर दें तो कुछ कहा नहीं जा सकता। मुझे यकीन है कि वो (उथप्पा) खेलने को बेताब होगा लेकिन अगर वो ऐसे ही जीतते रहे तो उसी टीम के साथ खेलते रहना पसंद करेंगे।'

बेहद खराब फॉर्म में हैं रैना

बेहद खराब फॉर्म में हैं रैना

उल्लेखनीय है कि सुरेश रैना के लिये इस सीजन सिर्फ बल्लेबाजी ही एक ऐसा एरिया नहीं है जिसमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि फील्डिंग में भी वो अपने पुरानी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। रैना आईपीएल 2020 में निजी कारणों के चलते नहीं खेल सके थे लेकिन 2018 में वो आखिरी बार शानदार तरीके से खेल सके थे। हालांकि इस सीजन उनकी बल्लेबाजी में बढ़ती उम्र का असर नजर आ रहा है।

ऐसे में सीएसके की टीम नॉकआउट से पहले बचे हुए दो मैचों में सुरेश रैना को आराम देकर रॉबिन उथप्पा को खेलने का मौका दे सकती है।

रैना ने खो दिया है अपना टच

रैना ने खो दिया है अपना टच

पोलाक ने आगे कहा,'वह अपने टच को बरकरार रख पाने में नाकाम रहे हैं और फिनिश नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि शायद उन्हें थोड़ी चोट लगी है। वह उस तेजी में नहीं दिख रहे हैं, जिसे देखने के हम आदी हैं। पिछले कुछ समय से हमने फील्डिंग में उनका बेहतरीन प्रदर्शन, ऑफ स्पिन से गेंदबाजी में योगदान और बल्लेबाजी में गेंदों को बाहर भेजने का हुनर कहीं खो सा गया है। हमने लंबे समय से वो नहीं देखा है। इसमें कोई हैरानी नहीं है कि उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये प्रमोट किया ताकि उन्हें फॉर्म वापस आ सके।'

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने प्लेऑफ ने पहले ही क्वालिफाई कर लिया है और 18 अंकों के साथ पहले पायदान पर कब्जा जमा लिया है। हालांकि राजस्थान की टीम ने रविवार को खेले गये मैच में उन्हें 7 विकेट से हराकर जीत की लय को तोड़ दिया है। सीएसके को अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 अक्टूबर को खेलना है।

Story first published: Sunday, October 3, 2021, 18:44 [IST]
Other articles published on Oct 3, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X