तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारतीय टीम के रिहैब में चल रही है मस्ती, शिखर धवन ने डाला हार्दिक-इशांत के डांस का Video

Hardik Pandya, Shikhar Dhawan & Ishant dancing during rehab sessions, Watch video | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इन दिनों चोट से जूझ रहे हैं और टीम से बाहर होकर बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकैडमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इनमें शामिल खिलाड़ियों में भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा बने ईशांत शर्मा शामिल हैं। हार्दिक पांड्या और शिखर धवन कीवी दौरे में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं लेकिन ईशांत शर्मा जो कि टेस्ट टीम का हिस्सा हैं लेकिन वह न्यूजीलैंड तभी जा पायेंगे अगर वह शनिवार (15 फरवरी) को होने वाले फिटनेस टेस्ट में पास हो जायें।

और पढ़ें: सौरव गांगुली ने इंस्टाग्राम पर डाली 24 साल पुरानी फोटो, युवराज बोले- बी प्रोफेशनल! दादा

फिलहाल यह तीनों खिलाड़ी रिहैब में रहकर फिट करने में जुटे हैं। हालांकि रिहैब नाम से जितना बोरिंग लग रहा है इन खिलाड़ियों ने उसे उतना ही मनोरंजक बना कर रखा है। शिखर धवन ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

और पढ़ें: मैदान पर एक बार फिर उतरेगी सचिन-सहवाग की जोड़ी, ब्रेट ली- मुरलीधरन की गेंद पर लगायेगी छक्का

शिखर धवन ने डाला इशांत-हार्दिका का डांसिंग वीडियो

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके साथी हार्दिक पांड्या और ईशांत शर्मा मस्ती भरा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो काफी मजेदार है जो कि बॉलीवुड के मशहूर गाने यहां के हम सिकंदर पर किया जा रहा है। यह तीनों इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रीहैब पर काम कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए शिखर धवन ने लिखा, 'कौन कहता है कि रीहैब बोरिंग होता है। यहां के हम सिकंदर।'

जल्द रिहैब में खिलाड़ियों से जुड़ेंगे खलील अहमद

जल्द रिहैब में खिलाड़ियों से जुड़ेंगे खलील अहमद

वहीं शिखर धवन की पोस्ट पर भारतीय टीम के बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भी कमेंट किया है और कहां कि जल्द ही एक और शख्स आपके साथ जुड़ने वाला है। गौरतलब है कि खलील अहमद कलाई की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं।

जहां शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गई थी वहीं रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान ईशांत शर्मा भी चोटिल हो गये थे।

5 महीने से टीम से बाहर हैं हार्दिक पांड्या

5 महीने से टीम से बाहर हैं हार्दिक पांड्या

वहीं टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या सितंबर 2019 के बाद से कोई भी मैच नहीं खेल सके हैं। हार्दिक ने अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में खेला था। पांड्या की न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी की उम्मीद थी लेकिन बैक सर्जरी के बाद से उनकी वापसी में समय लग रहा है।

वहीं शिखर धवन पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। धवन 2019 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए थे और इसके बाद से टीम में चोट के चलते अंदर-बाहर हो रहे हैं।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा (फिटनेस के आधार पर)

Story first published: Saturday, February 15, 2020, 7:57 [IST]
Other articles published on Feb 15, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X