तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

3 भारतीय खिलाड़ी जो टी20 में तोड़ सकते हैं युवराज सिंह के 6 छक्कों का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। क्रिकेट इतिहास में जब ही खेल का प्रारूप बदला तब ही से बल्लेबाजी में बदलाव आ गया और हर नये प्रारूप के साथ चौके-छक्कों की बरसात तेज होने लगी। ऐसा ही कुछ टी20 क्रिकेट की खोज के बाद भी देखने को मिला। वनडे में जहां पहले शतक लगाना मुश्किल होता था वहीं अब इस प्रारूप में 200 रन बनते हैं और टी20 क्रिकेट में भी बड़े शतक लगते दिखाई देते हैं। टी20 प्रारूप में खिलाड़ी तेजी से रन बनाने की कोशिश में लगातार शॉट खेलते हैं और लगभग हर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही कुछ हमें 2007 के टी20 विश्व कप में देखने को मिला था जब इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह ने लगातार 6 गेंद में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था।

और पढ़ें: जानें कौन हैं एकनाथ सोलकर जिन्हें हर्षा भोगले ने बताया भारतीय क्रिकेट का नं 1 फील्डर

इस मैच में युवराज सिंह ने महज 12 गेंद में 52 रन बना दिये थे, यूं तो क्रिकेट में युवराज सिंह के अलावा कुछ और खिलाड़ी भी क्रिकेट में 6 गेंद पर लगातार 6 छक्के लगा चुके हैं। आइये आज हम उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो टी20 प्रारूप में न सिर्फ युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं बल्कि इसे तोड़ भी सकते हैं।

और पढ़ें: फिटनेस के मामले में विराट कोहली से भी आगे हैं यह 3 खिलाड़ी, Yo-Yo Test में रहे अव्वल

शिवम दुबे (Shivam Dubey)

शिवम दुबे (Shivam Dubey)

भारतीय टीम में हाल ही में डेब्यू करने वाले शिवम दुबे काफी आक्रामक अंदाज के खिलाड़ी हैं। उनकी बल्लेबाजी का अंदाज काफी हद तक युवराज सिंह की तरह हैं। शिवम दुबे पहले भी एक घरेलू टी20 मैच में 5 लगातार छक्के लगाने का काम कर चुके हैं।

शिवम दुबे एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो युवराज सिंह के 6 गेंद पर लगातार 6 छक्के के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। शिवम दुबे का स्ट्राइक रेट वनडे मैचों में 150, टी20 में 136 और आईपीएल में 121.21 है।

ऋषभ पंत (Rishabh pant)

ऋषभ पंत (Rishabh pant)

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी अपने विस्फोटक अंदाज के लिये जाने जातेे हैं, उन्होंने आईपीएल में कई विस्फोटक पारियां खेलकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत दिला चुके हैं। ऋषभ पंत ने आईपीएल में अब तक 27 टी20 मैचों के दौरान 122 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं।

वहीं 54 आईपीएल मैचों में पंत ने 162 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1736 रन बनाए हैं और 94 छक्के भी लगा चुके हैं। ऋषभ पंत के अंदर टैलेंट है कि वो न सिर्फ युवराज सिंह के रिकॉर्ड को बराबर कर सकें बल्कि वह इसे तोड़ भी सकते हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

'हिटमैन' नाम से मशहूर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उनके अंदर पूरी काबिलियत है कि वो 6 गेंद पर लगातार 6 छक्के आसानी से जड़ सकते हैं। आंकड़ों की बात करें तो रोहित शर्मा दुनिया में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

वह वनडे क्रिकेट में अभी तक 3 दोहरे शतक लगा चुके हैं जबकि टी20 क्रिकेट में वह 4 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा वनडे में 244, टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 127 और आईपीएल में 194 छक्के लगा चुके हैं।

वह टी20 प्रारूप में युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे बड़े दावेदार हैं।

Story first published: Saturday, March 28, 2020, 14:26 [IST]
Other articles published on Mar 28, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X