तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

करियर में शोएब अख्तर को इस बात का है अफसोस, कहा- ऐसा होता तो विराट बनते मेरे सच्चे दोस्त

Virat Kohli would have been my best friends, says Shoaib Akhtar during live chat | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर का करियर काफी शानदार रहा। हालांकि वह मैदान पर अपनी तेज गेंदबाजी के साथ अपने आक्रामक अंदाज के लिये भी मशहूर थे। शोएब अख्तर के नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली है जो कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डाली गई अब तक की सबसे तेज गेंद है।

और पढ़ें: Viral Video: लक्ष्मण ने शेयर किया दिव्यागं बच्चे का वीडियो, गेंदबाजी देख रह जायेंगे हैरान

इस बीच शोएब अख्तर ने एक कार्यक्रम के दौरान उस बात का जिक्र किया है जो कि उनके करियर के दौरान नहीं हो सकी और उन्हें ख्वाहिश है कि अगर ऐसा हो पाता तो आज चीजें कुछ और होती।

और पढ़ें: पाकिस्तान प्लेन क्रैश पर साइना ने किया ट्वीट, लोगों ने पूछा- मजदूर के मरने पर क्यों नहीं बोली

ऐसा होता तो विराट होते मेरे सच्चे दोस्त

ऐसा होता तो विराट होते मेरे सच्चे दोस्त

अपने और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच समानताओं पर बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि अगर विराट कोहली उनके जमाने में खेलते या फिर उन्हें साथ खेलने का मौका मिल सका होता तो वो दोनों आज सच्चे दोस्त होते।

उन्होंने कहा, 'हम दोनों पंजाबी हैं और मैदान पर दोनों का एक ही तरह का आक्रामक रवैया रहा है। ऐसे में दोनों अगर एक साथ खेलते, तो बेहद करीबी दोस्त होते। विराट बड़े दिलवाले खिलाड़ी हैं और मुझसे काफी जूनियर भी हैं, बावजूद इसके मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं। अगर वो कभी हमारे जमाने में खेल रहे होते तो लोगों को मैदान पर उनके और मेरे बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती, हालांकि यह टक्कर सिर्फ मैदानी होती। मैदान पर हम कट्टर दुश्मन होते लेकिन मैदान के बाहर सच्चे दोस्त की तरह मिलते।'

विराट को इस तरह करता आउट

विराट को इस तरह करता आउट

इस कार्यक्रम के दौरान शोएब अख्तर ने विराट कोहली को आउट करने का तरीका भी बताया और कहा कि अगर वो गेंदबाजी कर रहे होते तो कोहली को आउट करने के लिये क्या रणनीति तैयार करते।

उन्होंने कहा, 'अगर मैं गेंदबाजी कर रहा होता, तो मैं विराट कोहली के लिए क्रीज के बाहर से पिच के ऊपर से निकलती हुए बाहर जाती गेंदबाजी करता। अगर वे इस गेंद को खेलते तो वे आउट होते। अगर ये गेंद सफल नहीं होती, तो मैं उसके लिए 150 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करता और इस तरह वे आउट हो जाते।'

ऐसा शानदार रहा है अख्तर का करियर

ऐसा शानदार रहा है अख्तर का करियर

अपने करियर के दौरान रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रहे शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैच में 25.7 की औसत से 178 विकेट चटकाये जबकि 163 वनडे मैचों में 24.98 की औसत से 247 विकेट हासिल किये हैं। शोएब अख्तर ने अपने करियर में 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी शिरकत की जिसमें 22.74 की औसत से 19 विकेट चटकाये।

Story first published: Monday, May 25, 2020, 14:45 [IST]
Other articles published on May 25, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X