तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

शोएब अख्तर की बढ़ी मुश्किलें, भरना पड़ सकता है 1 करोड़ का हर्जाना

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। वह आए दिन अपने यू-ट्यूब चैनल पर बयानबाजी करते रहते हैं। हालांकि कई बार उनके द्वारा उठाई गई बातें बड़े मुद्दों में भी तब्दील हुईं, लेकिन इस बार उनको ज्यादा बोलना भारी पड़ गया है। दरअसल, अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी के खिलाफ बयानबाजी की थी, जिसके कारण अब उन्हें एक करोड़ा का हर्जाना भरना भी पड़ सकता है।

वो मजेदार किस्सा, जब सचिन की बैटिंग देखने के लिए स्कूल से भागे सुरेश रैनावो मजेदार किस्सा, जब सचिन की बैटिंग देखने के लिए स्कूल से भागे सुरेश रैना

क्या है मामला?

क्या है मामला?

अख्तर को फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने समन भेजा है और उन्हें इस एजेंसी ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। शोएब अख्तर को साइबर स्टॉकिंग के मामले में समन भेजा गया है। शोएब अख्तर पर पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी के खिलाफ गलतबयानी का आरोप है। तफज्जुल रिजवी का आरोप है कि अख्तर ने उनके खिलाफ इंटरनेट का इस्तेमाल कर बिना सबूत और आधार के बयानबाजी की है। इस बयान से नाराज रिजवी ने शोएब अख्तर पर 1 करोड़ का हर्जाना ठोक दिया है।

अख्तर ने कहा था ऐसा

अख्तर ने कहा था ऐसा

अख्तर के मुताबिक रिजवी खिलाड़ियों के खिलाफ निजी एजेंडा चलाते हैं। अख्तर ने कहा था, 'पीसीबी का कानून विभाग गिरा हुआ और नाकारा है। खासतौर पर तफज्जुल रिजवी जो पिछले 10-15 सालों पीसीबी के साथ है और लगभग हर केस हारा है। रिजवी एक केस तो मुझसे भी हारा है। रिजवी ने अफरीदी और यूनिस खान को भी अदालत में घसीटा था। हमेशा स्टार खिलाड़ियों की इज्जत होनी चाहिए। रिजवी जैसे दो टके के वकीलों को कोई नहीं जानता। फजल रिजवी पीसीबी से पैसे बनाता है, केस को उलझाता है और फिर हार जाता है।'

'मुझे नहीं पता था कि हम कैसे बचे थे', संगकारा ने याद किया 11 साल पुराना आतंकी हमला

जवाब देने को तैयार हैं अख्तर

जवाब देने को तैयार हैं अख्तर

हालांकि इसके बावजूद शोएब अख्तर अपने दावों पर कायम हैं और उन्होंने कहा था कि वो तफज्जुल रिजवी के नोटिस का जवाब देंगे। बता दें शोएब ने सलमान नियाजी को अपना वकील नियुक्त किया है। बता दें शोएब अख्तर को इस मुद्दे पर यूनिस खान का भी समर्थन मिला था। यूनिस खान ने शोएब अख्तर की बात को सही ठहराया था।

Story first published: Thursday, June 4, 2020, 20:20 [IST]
Other articles published on Jun 4, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X