तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

शोएब अख्तर बोले- मैंने तेज बाउंसर मारा, फिर मुझे लगा कि यह आदमी मर गया

नई दिल्ली। इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का सामना करने से बल्लेबाज डरते थे। अख्तर की तेज रफ्तार से भरी गेंदे बल्लेबाजों को क्रीज छोड़ने पर मजबूर कर देती थीं। जिन बल्लेबाजों ने अख्तर का डटकर सामना किया, वो महान बल्लेबाज साबित हुए। अख्तर फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अब खुलासा किया कि एक बार उनकी तेज बाउंसर का शिकार बल्लेबाज हुआ तो लगा कि वो मर गया।

धोनी को विदाई मैच देने के लिए तैयार हुआ BCCI, अधिकारी का बयान आया सामनेधोनी को विदाई मैच देने के लिए तैयार हुआ BCCI, अधिकारी का बयान आया सामने

बाउंसर से किया था कईयों को ढेर

बाउंसर से किया था कईयों को ढेर

पाकिस्तान के लिए 444 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाले अख्तर ने पाकिस्तानी प्रेजेंटर सवेरा पाशा के यूट्यूब शो 'क्रिक कास्ट' में कहा, ''प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जब मैं इंग्लिश काउंटी वॉर्सेस्टरशर के लिए खेल रहा था, तब मैंने कुछ बल्लेबाजों अपनी बाउंसर से ढेर किया था। और तब ऐसा लग रहा था कि 'ओह गॉड मैंने कुछ गलत किया है। मैं कभी समझ नहीं पाया कि मैं इतना मतलबी क्यों था।''

बल्लेबाज करना चाहता था सामना

बल्लेबाज करना चाहता था सामना

अख्तर ने आगे कहा, ''मुझे आज भी एक घटना याद है जो ग्लैमरगन के मैथ्यू मेनार्ड के साथ हुई थी। वह शाम काफी डल गई थी और रोशनी भी कुछ खास नहीं थी, इसलिए मैंने उन्हें बताया था कि आप चले जाइए, क्योंकि इस समय मेरा सामना करना आसान नहीं है। इसलिए अगर आप चाहें तो हम जा सकते हैं। पर बल्लेबाज नहीं माना। उसने कहा कि मैं आपका सामना करूंगा। इसलिए मैंने राउंड द विकेट एक तेज बाउंसर फेंका। बहुत अंधेरा नहीं था, लेकिन मुझे लगा कि मेरी गति का सामना करना मुश्किल होगा। गेंद उनके चेहरे पर लगी और वह विकेटों पर गिर गए। फिर मुझे लगा कि यह आदमी मर गया।''

दर्द में था बल्लेबाज

दर्द में था बल्लेबाज

फिर अख्तर ने कहा, ''वह विकेटों पर गिरा, आउट हो गया। वह काफी ज्यादा दर्द में था। इसलिए हां, हर बार जब मैंने किसी को मारा तो मुझे बुरा लगता था।'' बता दें कि शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी-20 मैच खेले हैं।

Story first published: Wednesday, August 19, 2020, 16:52 [IST]
Other articles published on Aug 19, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X