तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग को बताया झूठा, कहा- मैदान पर कभी नहीं हुई थी बाप-बेटे वाली बात

Shoaib Akhtar calls Virender Sehwag a liar, said 'Baap-Beta’ Incident never happened |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच जहां कई देश लॉकडाउन से गुजर रहे हैं वहीं खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने करियर के बीते दिनों को याद कर रहे हैं। साथ ही फैन्स और अपने चाहने वालों को यादों के झरोखों से होते हुए मैदान पर बीतें दिनों की सैर करा रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर अपने बेबाक अंदाज के लिये जाने जाते हैं। यूं तो शोएब अख्तर अपनी राय रखने के लिये सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर और अपने यूट्यूब चैनल का सहारा लेते हैं।

और पढ़ें: जब वसीम अकरम को ड्रेसिंग रूम में पीटने वाले थे विवियन रिचर्डस, पैर पकड़ बचाई जान

पर इस बार शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया एप हेलो के जरिये वीरेंद्र सहवाग के साथ हुई एक 16 साल पुरानी घटना पर चुप्पी तोड़ी है। इस लाइव सेशन के दौरान शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को झूठा बताते हुए उस घटना से इंकार किया है जिसका जिक्र सहवाग अक्सर किया करते हैं।

और पढ़ें: कोरोना वायरस के बीच फुटबॉल की तरह क्रिकेट की वापसी चाहते हैं मिस्बाह उल हक

जानें क्या थी वो घटना

जानें क्या थी वो घटना

साल 2004 में जब भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी तो मार्च-अप्रैल में हुई इस सीरीज में कई रोमांचक बातें हुई थी। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस सीरीज के दौरान हुई एक मशहूर घटना का जिक्र हमेशा करते हैं। इसके अनुसार साल 2004 में भारत-पाकिस्तान क बीच खेले गये टेस्ट मैच के दौरान शोएब अख्तर ने कई छोटी गेंदे डालकर सहवाग को परेशान किया था और लगातार हुक शॉट खेलने के लिये उकसाया, जिससे परेशान होकर सहवाग ने कहा था कि नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े अपने बाप (सचिन तेंदुलकर) को छोटी गेंद को डालकर देख।

इस पर शोएब अख्तर ने वही गेंद सचिन तेंदुलकर को डाली और उन्होंने चौका जड़ दिया। जिसके बाद सहवाग ने कहा कि बाप-बाप होता है और बेटा- बेटा।

अख्तर ने सहवाग को बताया झूठा

अख्तर ने सहवाग को बताया झूठा

इस घटना के 16 साल बाद शोएब अख्तर ने लाइव चैट के दौरान अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा कि सहवाग ने जैसा दावा किया वैसा कभी कुछ हुआ ही नहीं था। उल्लेखनीय है कि यह वही टेस्ट मैच है जहां मुल्तान के मैदान पर खेलते हुए सहवाग ने 309 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी और मुल्तान का सुल्तान कहलाये थे।

अख्तर ने इस दावे को झूठा बताते हुए कहा, 'सहवाग की यह बातें सिर्फ एक झूठ हैं। मैंने कभी सहवाग को हुक मारने के लिए नहीं कहा। साल 2011 में इस मुद्दे पर मैंने सहवाग और गंभीर के साथ मिलकर बातचीत भी की थी। इस बारे में गंभीर भी अच्छे से जानते हैं।'

अच्छे इंसान है सहवाग और गंभीर

अच्छे इंसान है सहवाग और गंभीर

शोएब अख्तर ने साथ ही यह भी कहा कि उनकी और सहवाग की अच्छी दोस्ती है, लेकिन यह कभी हुआ ही नहीं था। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 28 मार्च 2004 से शुरू हुए उस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने सहवाह (309) और सचिन (194*) के दम पर अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 675 रन बनाये थे। जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पहली पारी 407 पर सिमटी और दूसरी पारी में 216 रन पर बिखर गई। भारत ने इस मैच को पारी और 52 रन से जीता था।

अख्तर ने कहा, 'सहवाग और गंभीर अच्छे इंसान हैं लेकिन जब टीवी पर बोलते हैं तो जैसा उनके मुंह में आता है, कह देते हैं। मैं भी कभी उनके बारे में गलत बोल देता हूं लेकिन ऐसी बातें कभी नहीं बोलता क्योंकि बच्चे भी शो को देखेंगे।'

Story first published: Wednesday, May 13, 2020, 10:54 [IST]
Other articles published on May 13, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X