तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

T20 में शोएब मलिक के नाम हुआ बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बनें, देखें रिकॉर्ड

नई दिल्ली। विश्व कप में भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने के चलते पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक ने रविवार को एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक टी-20 प्रारूप में 9,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में गयाना अमेजन वॉरियर्स के साथ खेलते हुए शोएब मलिक ने रविवार को यह मुकाम हासिल किया। गयाना ने बाबाडोस त्रिडेंट्स को 30 रनों से मात दे फाइनल में जगह बनाई।

गयाना की ओर से खेलते हुए शोएब मलिक ने 19 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली, जिसके साथ ही शोएब मलिक के नाम 9014 रन हो गए हैं। शोएब मलिक ने यह कीर्तिमान 356 टी-20 मैचों में हासिल किया। इसके अलावा उनके नाम 142 विकेट भी दर्ज हैं।

और पढ़ें: CPL : ब्रैंडन किंग ने 11 छक्के लगाकर ठोका तूफानी शतक, गुयाना पहुंचा फाइनल में

गौरतलब है कि विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया जिसके बाद विश्व कप के ही अपने आखिरी मैच के दौरान शोएब मलिक ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। शोएब मलिक ने अपने एकदिवसीय करियर में पाकिस्तान के लिए 285 मैच खेले और 7534 रन बनाये, इस दौरान मलिक ने 158 विकेट भी अपने नाम किये। हालांकि शोएब मलिक ने टी-20 से संन्यास नहीं लिया है और पाकिस्तान के लिए 2020 टी-20 विश्व कप खेलना चाहते हैं।

बावजूद इसके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके घरेलू करार को न बढ़ाते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया है। आपको बता दें कि शोएब मलिक ने अगस्त में आयोजित हुई कनाडा टी-20 प्रीमियर लीग में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और काफी रन बनाये थे।

और पढ़ें: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा- मेरी वजह से खत्म हुआ गाैतम गंभीर का करियर

टी-20 में सबसे ज्यादा रनों के रिकार्ड की बात करें तो यह वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। उनके नाम 13,051 रन हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम 9,922 रनों के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज के ही केरन पोलार्ड 9,757 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

Story first published: Monday, October 7, 2019, 15:11 [IST]
Other articles published on Oct 7, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X