तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सानिया मिर्जा से क्यों की शादी, शोएब मलिक ने 10 साल बाद तोड़ी चुप्पी

Shoaib Malik opens up about his Marriage with India's Tennis star Sania Mirza | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। जब भी कोई भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक मुद्दा उठता है तो महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी ट्रोल हो जाती हैं। वो इसलिए, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शोएब मलिक से शादी की। इस कारण दोनों को कई बार ट्रोल का शिकार होना पड़ता है। शोएब मलिक ने 2010 में सानिया मिर्जा से शादी की थी। मलिक की यह पहली शादी नहीं थी , वह साल 2000 में आयशा सिद्दीकी से निकाह कर चुके थे। मलिका ने सिद्दीकी को तलाक दिया और सानिया को अपनाया। अब उनका एक बेटा भी है। जब मलिक ने सानिया से शादी की तो लोगों ने दोनों को देशप्रेम की दुहाइयां दी थीं। लेकिन अब मलिक ने आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए बताया कि आखिर क्यों उन्होंने सानिया से शादी की थी।

गाैतम गंभीर ने बताया किस पाकिस्तानी गेंदबाज का सामना करना रहा मुश्किलगाैतम गंभीर ने बताया किस पाकिस्तानी गेंदबाज का सामना करना रहा मुश्किल

इसलिए की शादी

इसलिए की शादी

शोएब मलिक ने कहा कि जब उन्होंने और सानिया ने निकाह करने का फैसला लिया था तो दोनों ने राष्ट्रीयता नहीं एक-दूसरे का प्यार देखा था। शोएब ने एक इंटरव्यू में कहा, "जब आप निकाह करते हैं तो राष्ट्रीयता से ज्यादा प्यार मायने रखता है। जब आप शादी करने जाते हो तो यह नहीं सोचना चाहिए कि आपका होने वाला हमसफर किस देश से ताल्लुक रखता है या देशों के बीच या राजनीति में क्या चल रहा है। यह आपका मर्ज नहीं है। मायने ये रखता है कि आप किसको प्यार करते हैं।''

क्रिकेटर हूं, राजनेता नहीं

क्रिकेटर हूं, राजनेता नहीं

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो दर्शकों में अलग ही जुनून होता है। लेकिन शोएब का कहना है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के आपसी रिश्ते सही रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में उनके काफी दोस्त हैं और इन सालों में उनके किसी से रिश्ते खराब नहीं हुए हैं। शोएब ने कहा, "ज्यादा विस्तार से बात करें तो भारत से मेरे कई दोस्त हैं और मैं दोनों देशों के बीच के संबंधों के कारण उनके साथ कभी तनाव महसूस नहीं किया।" मलिक ने आगे कहा, "मैं एक क्रिकेटर हूं, राजनेता नहीं।"

पांच महीने से हैं एक दूसरे से दूर

पांच महीने से हैं एक दूसरे से दूर

कोरोना वायरस के कारण सानिया मिर्जा अपने पति शोएब मलिक से पिछले 5 महीनों से दूर है। सानिया अपने बेटे इजहान के साथ के साथ पिछले 5 महीनों से हैदराबाद में रूकी हुई हुई हैं। लाॅकडाउन के कारण सानिया वापिस नहीं जा सकीं, लेकिन अब शोएब खुद भारत आकर दूरियां खत्म करेंगे। शोएब इस वक्त पाकिस्तान में हैं और वो जल्द सानिया और अपने बेटे इजहान से मिलने के लिए भारत आएंगे।

Story first published: Tuesday, June 23, 2020, 21:37 [IST]
Other articles published on Jun 23, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X