तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

स्मृति मंधाना ने अर्धशतक ठोककर किया ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट का शानदार आगाज

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। यह भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में पहला डे नाइट टेस्ट मुकाबला है जिसमें मिताली राज की अगुवाई में टीम इंडिया क्वींसलैंड के ओवल मैदान पर उतर चुकी है।

पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है लेकिन स्मृति मंधाना ने भारत को एक तेज शुरुआत दिलाई है। मंदाना और शैफाली वर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शुरुआती 50 रन जोड़कर पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत तो अच्छी की है।

भारत की बेहतरीन ओपनर स्मृति मंधाना ने स्टाइलिश खेल दिखाते हुए एक बार भी आक्रामक अदाज को नहीं छोड़ा और अपने अर्धशतक तक ही 11 चौके लगा दिए थे जिसके चलते भारत को बहुत ही तेज शुरुआत मिली है। उनका साथ शैफाली वर्मा भी बखूबी दे रही हैं। खबर लिखे जाने तक

IPL 2021: सैमसन के छक्कों पर भारी कोहली के रन, प्लेऑफ में पहुंचने के किसके कितने चांसIPL 2021: सैमसन के छक्कों पर भारी कोहली के रन, प्लेऑफ में पहुंचने के किसके कितने चांस

इस मुकाबले से पहले ही भारत की वरिष्ठ खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर पहले ही बाहर हो चुकी हैं क्योंकि वह भी अपनी चोट से रिकवर हो रही है।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम रावत, कप्तान मिताली राज, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, विकेटकीपर तानिया भाटिया, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़ शामिल हैं।

भारतीय टीम को बिल्कुल भी पिंक बॉल का बहुत ज्यादा आईडिया नहीं है कि किस तरीके से चमकती हुई गुलाबी गेंद मूवमेंट करेगी जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम थोड़ा सा अनुभव रखती है क्योंकि वह एक ऐसा टेस्ट मुकाबला नवंबर 2017 में खेल चुके हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों और क्रिकेट एक्सपर्ट को भी लगता है कि पिंक बॉल लाल गेंद की तुलना में इस टीम के लिए काफी ज्यादा चैलेंज देने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टेस्ट मैच भी बहुत सालों बाद हो रहा है क्योंकि इससे पहले 2006 में रेड बॉल मैच हुआ था जहां मिताली राज और झूलन गोस्वामी भी खेली थीं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम: एलिसा हीली (wk), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (c), एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, डार्सी ब्राउन, स्टेला कैंपबेल

Story first published: Thursday, September 30, 2021, 11:18 [IST]
Other articles published on Sep 30, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X