तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कोहली को 7 करोड़, मंधाना को बस 50 लाख रुपए- जानें क्या मिला इस सवाल का जवाब

Smriti Mandhana says did not have any problem from Men's cricketers BCCI annual salary | Oneindia

नई दिल्ली: BCCI ने हाल ही में पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए वार्षिक करार की घोषणा की थी और, यह विवादों से परे नहीं था। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करना हो या फिर पुरुष और महिला खिलाड़ियों को इस करार के जरिए मिलने वाली सालाना राशि में भारी अंतर हो, सोशल मीडिया पर ये मुद्दे गर्म रहे।

मेन्स क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को चार श्रेणियों- A + [7 करोड़], A [5 करोड़], B [3 करोड़] और C [1 करोड़] में विभाजित किया गया था जबकि महिला खिलाड़ियों की सबसे ऊंची श्रेणी में भी यह रकम मात्र 50 लाख रुपए है जो पुरुष खिलाड़ियों की तुलना में काफी कम है।

मंधाना ने दिया रकम में भारी अंतर पर जवाब-

मंधाना ने दिया रकम में भारी अंतर पर जवाब-

7 करोड़ पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट-रोहित जैसे दिग्गज हैं जबकि भारतीय महिला क्रिकेट में इसी ग्रेड की खिलाड़ी स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर को केवल 50 लाख रुपए मिलने हैं। लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज मंधाना वेतन असमानता के बारे में परेशान नहीं हैं क्योंकि वह समझती हैं कि राजस्व का बड़ा हिस्सा पुरुषों की क्रिकेट से आता है। उन्होंने साथ में यह भी जोड़ा कि यदि महिला क्रिकेट ने भी समान राजस्व उत्पन्न किया, तो वह असमानता पर सवाल उठाने वाली पहली महिला होंगी।

शोएब अख्तर ने दिया सहवाग को जवाब- तुम्हारे सिर पर बाल से ज्यादा मेरी जेब में माल है

'हम अभी मांग नहीं कर सकते'

'हम अभी मांग नहीं कर सकते'

"हमें यह समझने की आवश्यकता है कि हमें जो राजस्व मिलता है वह पुरुषों की क्रिकेट के माध्यम से आता है। जिस दिन महिला क्रिकेट को राजस्व मिलना शुरू होगा, मैं यह कहने वाली पहली व्यक्ति बनूंगी कि हमें उसी चीज की जरूरत है। लेकिन अभी हम यह नहीं कह सकते। " स्मृति मंधाना ने द हिंदू के हवाले से कहा।

"मुझे नहीं लगता कि टीम का कोई भी खिलाड़ी इस अंतर के बारे में सोच रहा है, क्योंकि अभी एकमात्र फोकस भारत के लिए मैच जीतने, भीड़ को जुटाने, राजस्व प्राप्त करने के लिए है। यही वह चीज है जिसे हम लक्ष्य बना रहे हैं और यदि ऐसा होता है, तो अन्य सभी चीजें घटने वाली हैं। और इसके लिए, हमें प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। हमारी ओर से यह कहना अनुचित है कि हमें समान वेतन की आवश्यकता है, यह सही नहीं है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं इस गैप पर टिप्पणी करना चाहती हूं।"

महिला टीम के लिए महत्वपूर्ण साल-

महिला टीम के लिए महत्वपूर्ण साल-

बता दें कि यह भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण वर्ष है। महिला टी20 टीम को आगामी टी 20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेलना है। इससे पहले यह टीम ट्राई-नेशन सीरीज में भाग लेगी जिसमें इंग्लैंड और विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया शामिल है। यह विश्व कप से पहले हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के लिए एक शानदार अवसर होगा। T20I त्रिकोणीय श्रृंखला 31 जनवरी से शुरू होगी।

Story first published: Thursday, January 23, 2020, 7:53 [IST]
Other articles published on Jan 23, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X