तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अफ्रीका ने लिया ऑस्ट्रेलिया से हार का बदला, लेकिन पूरी सीरीज से सस्पेंड हुए कगीसो रबाडा

पोर्ट एलीजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में 6 विकेट से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने डरबन टेस्ट में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है। लेकिन स्टार गेंदबाज करीसो रबाडा दो मैच (बची हुई सीरीज) के लिए स्स्पेंड हो गए हैं। आईसीसी ने उन्हें खिलाड़ियों के साथ लेवल दो का दोषी पाया जिसके बाद दूसरे टेस्ट के बाद सजा का ऐलान कर दिया गया।

इससे पहले दूसरी पारी में 101 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम ने अपनी एबी डिविलियर्स (28) और हाशिम अमला (27) की पारियों के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया और चौथे दिन ही कंगारुओं को पस्त कर दिया।

दो मैचों से सस्पेंड हुए रबाडा

दो मैचों से सस्पेंड हुए रबाडा

इससे पहले चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 180 रन पर 5 विकेट से अपनी पारी आगे बढ़ाई, लेकिन रबाडा की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे 5 बल्लेबाज सिर्फ 59 रन ही जोड़ पाए। 11 विकेट हॉल के लिए रबाडा को मैन ऑफ द मैच चुना गया लेकिन रबाडा इस मैच में दूसरी बार बुरे फंसे हैं। दरअसल रबाडा को आईसीसी ने दो मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। जिसके बाद वे बची हुई सीरीज के दो मैच नहीं खेल पाएंगे। हालांकि इसके अलावा एक बार फिर आईसीसी ने उन्हें दोषी पाया है।

लग सकता है तीन मैच का बैन

लग सकता है तीन मैच का बैन

दरअसल रबाडा अभी स्टीव स्मिथ प्रकरण से बाहर भी नहीं निकले कि उन पर एक नया आरोप लग गया है। रबाडा पर लेवल-1 के उल्लंघन को लेकर एक नई रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर को बोल्ड करने के बाद उन्हें हाथ से ‘बाय-बाय' का इशारा किया। ये वाकया पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का है। हालांकि, इन आरोपों पर रबाडा ने अभी तक कोई सफाई नहीं दी है। अगर ये आरोप साबित होते हैं, तो उन पर एक और मैच (कुल तीन 3) मैचों का बैन लगाया जा सकता है।

कंगारू कप्तान को आउट करते ही रबाडा अपना आपा खो बैठे

कंगारू कप्तान को आउट करते ही रबाडा अपना आपा खो बैठे

आपको बता दें कि इससे पहले खेल के पहले दिन जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रही थी तब रबाडा अपनी गेंद से आग उगल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 96 रन देकर 5 विकेट झटके। लेकिन कंगारू कप्तान को आउट करते ही रबाडा अपना आपा खो बैठे।

रबाडा Yes...Yes करते हुए अपने साथी खिलाड़ियों की ओर बढ़ रहे थे

दरअसल दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया अपने सभी विकेट गंवाकर सिर्फ 243 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को काबू करने में रबाडा का बड़ा योगदान रहा। इन दिनों प्रोटीज स्टार रबाडा मैदान पर काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं। इस क्रम में रबाडा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट लेने के बाद मैदान पर अपनी प्रतिक्रिया देने के क्रम में उनसे टकरा गये। बता दें कि जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 161 पहुंचा तो रबाडा ने स्मिथ को LBW आउट करवा दिया। इस विकेट को लेने के बाद रबाडा ने काफी आक्रामक प्रतिक्रिया दी। रबाडा Yes...Yes करते हुए अपने साथी खिलाड़ियों की ओर बढ़ रहे थे। उनके रास्ते में ही स्टीव स्मिथ खड़े थे। इसी दौरान रबाडा का कंधा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के संपर्क में आ गया।

रबाडा का स्लेजिंग का अच्छा खासा इतिहास रहा है

रबाडा का स्लेजिंग का अच्छा खासा इतिहास रहा है

बता दें कि रबाडा का स्लेजिंग का अच्छा खासा इतिहास रहा है। इससे पहले फरबरी में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान रबाडा ने शिखर धवन के आउट करने के बाद अभद्र इशारा किया था जिसके बाद उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। वहीं जुलाई 2017 में इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में भी रबाडा को 15 प्रतिशत मैच फीस के जुर्माने के साथ एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया था।

Story first published: Monday, March 12, 2018, 20:02 [IST]
Other articles published on Mar 12, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X