तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

SA vs AUS: क्रिकेट इतिहास में पहली बार एक ही टीम के 2 खिलाड़ियों को मिला 'मैन ऑफ द मैच'

AUS vs SA 2nd ODI: Janneman Malan, Lungi Ngidi shines as South Africa beat Australia| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सीमित ओवर्स प्रारूप की सीरीज खेलने पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसके लगातार दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ब्लोमफोटेन में खेले गये दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया और सीरीज को अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 271 रन बनाये जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने 48.3 ओवर्स में हासिल कर लिया।

और पढ़ें: साहा के करियर से खिलवाड़ कर रहा है भारतीय टीम मैनेजमेंट, पूर्व चयनकर्ता का बड़ा आरोप

इस मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो आज तक क्रिकेट के इतिहास में कभी भी देखने को नहीं मिला। क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई मौके देखने को मिले जब एक मैच में 2 खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया हो लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही टीम के 2 खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

और पढ़ें: Women's T20 World Cup: सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी में भी दिखा दम, ऐसा रहा फाइनल तक का सफर

दक्षिण अफ्रीका के 2 खिलाड़ियों को मिला मैन ऑफ द मैच

दक्षिण अफ्रीका के 2 खिलाड़ियों को मिला मैन ऑफ द मैच

दक्षिण अफ्रीका के लिये तेज गेंदबाज लुंगी एंगिदी और जानेमन मलान ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके लिये मैच के बाद दोनों को ही मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब किसी मैच में दो खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया हो क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार है जब एक ही टीम के दो खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।

दक्षिण अफ्रीका के घरेलू सीजन में खेली गई पिछली 5 सीरीज में यह किसी भी फार्मेट में मिली पहली जीत है। ऑस्ट्रेलियाा के खिलाफ टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

एंगिदी-मलान ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

एंगिदी-मलान ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को मिली अहम जीत में लुंगी एंगिदी और जानेमन मलान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट हासिल किये। एंगिदी ने 10 ओवर गेंदबाजी कर 58 रन दिये और 6 विकेट हासिल किये। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम के लिये सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान ने शानदार शुरुआत की और अपने करियर के दूसरे ही मैच में शानदार शतक ठोंक दिया।

जानेमन मलान ने 139 गेंद में 7 चौके 4 छक्के की मदद से 129 रन बनाये। मलान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में अपना वनडे डेब्यू किया था लेकिन पहली ही गेंद पर आउट हो गये थे।

खराब शुरुआत के बावजूद अफ्रीका ने जीता मैच

खराब शुरुआत के बावजूद अफ्रीका ने जीता मैच

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 271 रनों का स्कोर बनाया।

कप्तान क्विंटन डिकाक के मिशेल स्टार्क के पहले ओवर में आउट हो जाने के बाद टेस्ट बल्लेबाज पीटर मलान के छोटे भाई जानेमन मलान ने जॉन जॉन स्मट्स (41) के साथ 91, हेनरिच क्लासेन (51) के साथ 81 और डेविड मिलर (नाबाद 37) के साथ 90 रन की अटूट साझेदारी की।

Story first published: Friday, March 6, 2020, 11:13 [IST]
Other articles published on Mar 6, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X