तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

SA vs AUS: काम नहीं आई डेविड वॉर्नर की फिफ्टी, 12 रन से हारा ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में प्रोटीज टीम ने कंगारुओं को 12 रन से हराकर श्रृंखला में वापसी की है। पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर खेले गये इस रोमांचक मैच में डेविड वॉर्नर के नाबाद 67 रनों की पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 12 रन से हार का सामना करना पड़ा और इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। इससे पहले जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 107 रन के विशाल अंतर से जीता था।

और पढ़ें: IND vs NZ: विराट कोहली ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया- वेलिंगटन में कहां हारी टीम

क्विंटन डिकॉक की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट खोकर 158 रन बनाये और कंगारू टीम को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 146 रन पर रोक दिया।

SA vs AUS 2nd T20I: David Warner's 67 goes in vain, Australia lose 2nd T20I| वनइंडिया हिंदी

और पढ़ें: IND vs NZ: 2013 के बाद भारत को मिली सबसे बड़ी हार, कीवी टीम ने लगाया जीत का शतक

ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच

ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच

साउथ अफ्रीकी टीम ने मैच को रोमांचक बनाया और आखिरी ओवर में उसके सामने डेविड वॉर्नर और एश्टन एगर बल्लेबाजी कर रहे थे। नॉर्टजे को गेंदबाजी दी गई और आखिरी ओवर में उन्हें 17 रन बचाने की जिम्मेदारी दी गई। पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर ने 1 रन ले लिया और स्ट्राइक पर एगर आ गये।

नॉर्टजे ने दूसरी गेंद पर एगर को बोल्ड मारकर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया। तीसरी गेंद पर स्टार्क ने 1 रन लेकर वॉर्नर को स्ट्राइक दी। हालांकि आखिरी 3 गेंद में भी दोनों खिलाड़ी कुछ नहीं कर पाये और सिर्फ 2 रन बना सके। जिसके चलते साउथ अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 12 रन से जीत दर्ज की।

काम नहीं आया डेविड वॉर्नर का नाबाद अर्धशतक

काम नहीं आया डेविड वॉर्नर का नाबाद अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के लिये सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली, हालांकि इसके बावजूद वह अपनी टीम को जिता पाने में सफल नहीं हो सके। डेविड वार्नर ने 56 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का लगाकर अपने करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 26 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 29, एलेक्स कैरी ने 14, कप्तान एरॉन फिंच ने 14, मिशेल मार्श ने 6, मैथ्यू वेड ने एक, एश्टन एगर ने एक और मिशेल स्टार्क ने नाबाद दो रन का योगदान दिया।

आस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन ने दो और पैट कमिंस तथा एडम जम्पा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

क्विंटन डिकॉक ने खेली मैच जिताऊ पारी, बने मैन ऑफ द मैच

क्विंटन डिकॉक ने खेली मैच जिताऊ पारी, बने मैन ऑफ द मैच

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान क्विंटन डिकॉक के शानादार अर्धशतक की मदद से 4 विकेट पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। डिकॉक ने 47 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगा कर 70 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के लिये मैच के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

डिकॉक के अलावा रासी वान डेर डुसेन ने 37, पूर्व कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 15, रीजा हेंड्रिक्स ने 14 और डेविड मिलर ने नाबाद 11 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिदी ने तीन और डवैन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा तथा एनरिक नोर्जे ने एक-एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच बुधवार को केप टाउन में खेला जाएगा।

Story first published: Tuesday, February 25, 2020, 21:52 [IST]
Other articles published on Feb 25, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X