तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

SA vs ENG: कगिसो रबाडा ने मनाया ऐसा जश्न ICC ने लगाया बैन, ब्रेटली बोले- मजाक है क्या

SA vs ENG: Former speedster Brett Lee has slammed ICC for suspension of Kagiso Rabada Oneindia Hindi

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में कगिसों रबाडा के जश्न मनाने के तरीके को लेकर आईसीसी ने उन पर एक मैच का बैन लगा दिया है। हालांकि आईसीसी के इस फैसले के बाद चारों ओर उसकी तीखी आलोचना हो रही है। आलोचना करने वाले खिलाड़ियों में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का भी नाम जुड़ गया है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर एक मैच का बैन लगाने के फैसले की आलोचना करते हुए आईसीसी को मजाक बताया है।

और पढ़ें: IND vs AUS: जीत के बाद आलोचकों पर बरसे रवि शास्त्री, कहा- अब तो कमजोर नहीं थे कंगारू

दरअसल गुरुवार को शुरु हुए इस टेस्ट मैच में कगिसो रबाडा ने जो रूट का विकेट लेने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया जिसके बाद आईसीसी ने कगिसो रबाडा के खाते में अधिक आक्रामकता के चलते एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया। डिमेरिट अंक जोड़ने की वजह से कगिसो रबाडा पर एक मैच का बैन लग गया।

और पढ़ें: IND vs NZ: इस खिलाड़ी के चलते टल गया भारत की टेस्ट और वनडे टीम का चयन

ICC के फैसले से गु्स्सा हुए ब्रेट ली

इस मामले को लेकर ब्रेट ली ने अपने ट्विटर हैंडल का सहारा लेते हुए लिखा कि मेरे लिये आईसीसी का यह फैसला किसी मजाक से कम नहीं है।

ब्रेट ली ने लिखा, 'मैं मानता हूं कि क्रिकेट को खेल भावना के साथ खेलने की जरूरत है, लेकिन जश्न मनाने को लेकर कगिसो रबाडा पर लगाया गया बैन मेरे लिए किसी मजाक से कम नहीं है। मुझे पता है कि उन्होंने पहले भी कई बार भावनाओं में बहकर सीमा पार की है। लेकिन उनका जुनून अच्छा है। मैं आईसीसी के फैसले से सहमत नहीं हूं।'

मार्क बाउचर ने भी ICC के फैसले को बताया मजाक

मार्क बाउचर ने भी ICC के फैसले को बताया मजाक

ब्रेट ली से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने भी आईसीसी के इस फैसले पर सवाल खड़ा किया और रबाडा को बैन करने के फैसले पर आईसीसी की कड़ी आलोचना की हैं।

मार्क बाउचर ने कहा कि जब मैदान पर 2 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कड़े मुकाबले में उतरती हैं तो कभी-कभी भावनायें ज्यादा हो जाती है। आप आक्रमकता को क्रिकेट से बाहर नहीं रख सकते। आईसीसी का यह फैसला सिर्फ मजाक है और कुछ नहीं।

चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गये कगिसो रबाडा

चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गये कगिसो रबाडा

कगिसो रबाडा का यह एक साल के अंदर तीसरा डिमेरिट अंक था जिसके चलते उन पर एक मैच का बैन लग गया है। अब इसके चलते कगिसो रबाडा इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में नहीं खेल पायेंगे।

Story first published: Monday, January 20, 2020, 11:56 [IST]
Other articles published on Jan 20, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X