तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

SA vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ क्यों नहीं खेले क्विंटन डिकॉक, क्या ब्लैक लाइव मैटर से है कनेक्शन

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच खेले जा रहे मैच में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के न खेलने पर विवाद खड़ा हो गया है। दुबई के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और वेस्टइंडीज को टीम को निर्धारित 20 ओवर्स में 143 रन के स्कोर पर रोक दिया। हालांकि टॉस जीतने के बाद कप्तान टेंबा बावुमा ने जब टीम में बदलाव का खुलासा किया तो फैन्स समेत दिग्गज खिलाड़ी हैरान रह गये।

टॉस जीतने के बाद बावुमा ने कहा,'हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं और विकेट को देखने के बाद यह लग रहा कि काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। हमें असल में समझ नहीं आ रहा कि यहां पर कितना स्कोर सही होगा। हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज से काफी कुछ चीजें सीखी हैं, हमें पता है कि उनकी टीम में कितने दमदार खिलाड़ी हैं और हमें लगता है कि हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर वापसी कर सकते हैं। हमारा ध्यान बल्लेबाजी पर होगा। आज के मैच में क्विंटन डिकॉक निजी कारणों के चलते नहीं खेल रहे हैं और उन्होंने खुद को अनुपल्बध करार दिया है। उनकी जगह रीजा खेल रहे हैं।'

और पढ़ें: SA vs WI: 6 छक्के लगाकर लुईस ने ठोंका विस्फोटक अर्धशतक, धीमी शुरुआत के बाद खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर

क्विंटन डिकॉक ने निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद को मैच से अलग कर दिया है लेकिन माना जा रहा है कि उनके ऐसा करने के पीछे क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से दिये गये नये दिशानिर्देश हैं, जिसके तहत मैच शुरू होने से पहले हर खिलाड़ी को ब्लैक लाइव्स मैटर के लिये घुटने पर बैठना होगा। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार को अपने खिलाड़ियों के लिये यह दिशानिर्देश जारी किये जिसके अनुसार हर खिलाड़ी को यह करना जरूरी है।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी इस मसले पर बात करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि बेंड द नी मूवमेंट के चलते ही डिकॉक ने इस मैच में न खेलने का फैसला किया है। इससे पहले भी वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच मैच के दौरान यह करने को कहा गया था तब भी डिकॉक ने घुटने नहीं टेके थे और जब सवाल किया गया तो उन्होंने साफ किया कि यह उनकी निजी च्वाइस है।

और पढ़ें: जानें कैसे पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के नतीजा बदल सकता है सेमीफाइनल के समीकरण, भारत की दावेदारी पर पड़ेगा फर्क

उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच इस साल खेली गई टी20 सीरीज में क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे और 255 रन जोड़े थे, जबकि दूसरा कोई भी खिलाड़ी 180 तक भी नहीं पहुंच पाया था। आपको बता दें कि फिलहाल इस बात पर कुछ नहीं कहा जा सकता कि क्या क्विंटन डिकॉक विश्वकप के बचे हुए मैचों का हिस्सा बनेंगे या नहीं। डिकॉक के अलावा हेनरी क्लासेन ने भी पहले मैच में घुटने नहीं टेके थे लेकिन सीएसए के दिशानिर्देश के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में घुटने पर बैठे नजर आये।

12 जून 2021 को किये गये ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए डिकॉक ने कहा था,'मेरा कारण, मैं अपने आप तक रखूंगा, यह मेरी निजी राय है, यह हर किसी का अपना निर्णय है। किसी को भी आप कुछ भी करने के लिये मजबूर नहीं कर सकते हैं। मैं कुछ इसी तरह से चीजों को देखता हूं।

Story first published: Tuesday, October 26, 2021, 18:37 [IST]
Other articles published on Oct 26, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X