तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

2007 T20 विश्व कप को लेकर श्रीसंत का खुलासा, कहा- धोनी की इस बात ने मुझे बनाया कामयाब

नई दिल्ली। क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम के लिये साल 2007 कई मायनों में यादगार रहा है। इस साल भारतीय टीम को वनडे विश्व कप में जहां बांग्लादेश के हाथों शर्मनाक हारकर झेलकर लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा तो वहीं पर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खेले गये पहले टी20 विश्व कप में खिताब की रेस से बाहर होने के बावजूद विश्व विजेता बना। दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट में क्रिकेट विशेषज्ञ ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे थे लेकिन भारतीय टीम ने इन तीनों ही टीमों को अहम मुकाबले में हराकर विश्व कप की रेस से बाहर कर दिया।

और पढ़ें: 14 साल बाद अख्तर ने किया खुलासा, बताया- क्यों चोटिल सचिन को फेंकते थे बाउंसर

आखिर में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके पहला खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम ने जहां बल्लेबाजी में युवराज सिंह, गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों ने टीम को संभाला था तो वहीं गेंदबाजी में इरफान पठान, आरपी सिंह और एस श्रीसंत ने अहम भूमिका निभाई थी।

और पढ़ें: धोनी के संन्यास पर जानें क्या बोले पूर्व कोच गैरी कर्स्टन, बताया- कब कहें अलविदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जरूरत से ज्यादा आक्रामक हो गये थे श्रीसंत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जरूरत से ज्यादा आक्रामक हो गये थे श्रीसंत

उल्लेखनीय है कि सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था जहां पर श्रीसंत ने कंगारू टीम के 2 अहम विकेट हासिल किये और 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए एक मेडन भी फेंका। इस दौरान श्रीसंत ने महज 12 रन ही खर्च किये जिसने मैच का पासा भारत की ओर पलट दिया और भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई। मैदान पर हमेशा से अपनी आक्रामकता के लिये मशहूर श्रीसंत इस मैच में कुछ ज्यादा ही आक्रमक अंदाज में दिखाई दिये।

हाल ही में श्रीसंत ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि उस मैच में उनके इतना ज्यादा आक्रामक होने के पीछे एमएस धोनी का हाथ था।

धोनी की इस बात से हुआ आक्रामक

धोनी की इस बात से हुआ आक्रामक

श्रीसंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये इस मैच में आक्रमकता दिखाते हुए मैथ्यू हेडेन को आउट करने के बाद जमीन पर हाथ पीटते हुए दिखाई दिये थे। हाल ही काउ क्रॉनिकल्स को दिये एक इंटरव्यू में श्रीसंत ने उस बात का खुलासा करते हुए कहा कि यह टीम के कप्तान एमएस धोनी थे जिन्होंने मुझे आक्रामक खेल दिखाने के लिये उकसाया था और शायद वही कारण था जो मैं च्छा प्रददर्शन कर पाया।

उन्होंने कहा, 'उस मैच से पहले धोनी भाई ने मुझे चढ़ाया था। वह बोले थे कि यार तू इधर-उधर आक्रामकता दिखाता है, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामकता दिखा। और मैंने सही समय पर अपनी आक्रामकता दिखाई।'

श्रीसंत ने खास अंदाज में किया था प्रदर्शन

श्रीसंत ने खास अंदाज में किया था प्रदर्शन

भारतीय टीम ने लीग चरण में अजेय रहते हुए सुपर 8 में जगह बनाई थी जहां उसे पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारतीय टीम के लिये आगे का सफर तय करना नहीं था। भारतीय टीम को किसी भी हाल में अगले दोनों मैच में जीत दर्ज करनी थी। अगले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जहां युवराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 छक्के लगाये और टीम को 18 रनों से जीत दिलाई तो वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम मुकाबले में गेंदबाजों के दम पर भारतीय टीम ने 37 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में आरपी सिंह ने 4 तो एस श्रीसंत ने भी 2 विकेट हासिल किये।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये सेमीफाइनल मैच में श्रीसंत ने ऑस्ट्रेलिया के 2 सबसे खतरनाक बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडेन का विकेट लेकर मैच का पासा ही पलट दिया।

Story first published: Saturday, May 30, 2020, 14:53 [IST]
Other articles published on May 30, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X