तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आजीवन प्रतिबंध खत्म होने पर श्रीसंत का बयान आया सामने, बताया क्या रहेगा उनका लक्ष्य

Sreesanth’s ban to be end in 7 years, Eligible to play in September 2020 | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। क्रिकेटर एस श्रीसंत के लिए जीवन की सबसे बड़ी खुशखबरी उस समय सामने आई जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने उनपर लगे आजीवन प्रतिबंध को घटाकर सात साल के लिए कर दिया। श्रीसंत पर आईपीएल 2013 में स्पाॅट फिक्सिंग के आरोप लगे थे। आरोप साबित होने के बाद उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन श्रीसंत ने हार नहीं मानी और सजा कम करवाने के लिए लगातार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते रहे। श्रीसंत का बैन 2013 से शुरू था, इस हिसाब से वह अगस्त 2020 में समाप्त हो जाएगा। आजीवन बैन हटने पर श्रीसंत ने MyKhel.Com से खास बातचीत करते हुए खुशी जाहिर की और बयान देते हुए बताया कि उनका अगला लक्ष्य क्या रहने वाला है।

बीसीसीआई द्वारा सुनाए गए फैसले पर एस श्रीसंत ने कहा, "मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं और खुश हूं। इन सभी वर्षों में मैं अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश कर रहा हूं और आखिरकार यह प्रयास सफल हो गया है। यह ईश्वर की कृपा है कि मैं आखिरकार इससे बाहर आने में कामयाब रहा और उम्मीद है, मैं फिर से क्रिकेट में अपना पूरा योगदान दूंगा।" श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिंबध को हटाने का फैसला बीसीसीआई के लोकपाल रिटायर्ड जस्टिस डीके जैन ने लिया है। लोकपाल ने कहा कि वे अपनी तीस साल की उम्र पार कर चुके हैं। अब उनकी सजा कम कर देनी चाहिए। अगले साल उनकी सजा खत्म हो जाएगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे इस उम्र में क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे। लेकिन इसपर श्रीसंत का कहना है कि उन्हें वापसी का पूरा भरोसा है।

57 मैचों में सिर्फ 148 रन बनाने वाला खिलाड़ी बना न्यूजीलैंड की T-20 टीम का कप्तान57 मैचों में सिर्फ 148 रन बनाने वाला खिलाड़ी बना न्यूजीलैंड की T-20 टीम का कप्तान

श्रीसंत ने कहा, "बेशक, हमने कई क्रिकेटरों को इस उम्र में खेलते देखा है। मैं फिट हूं और जल्द ही अपने प्रशिक्षण को फिर से शुरू करूंगा। अगर ईश्वर अनुमति देता है तो मैं भारतीय टीम में वापसी करना चाहता हूं और टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे करूंगा। वर्षों के संघर्ष के बाद, यह काम अभी भी अधूरा रहा है।" बता दें कि श्रीसंत टेस्ट क्रिकेट में विकटों का शतक पूरा करना चाहते हैं। श्रीसंत ने खेले 27 टेस्ट मैचों में 87 विकेट दर्ज किए हैं। 100 विकेट पूरे करने से वो महज 13 विकेट दूर हैं।

वहीं केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के सचिव जयेश जॉर्ज ने श्रीसंत के प्रतिबंध को कम करने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, "यह एक स्वागतयोग्य कदम है और उम्मीद है कि हम श्रीसंत को मैदान पर वापस आते देख सकें।। केसीए अगले साल होने वाले मैचों के लिए उन पर विचार करेगा, बशर्ते वह अपनी फिटनेस साबित करें। श्रीसंत ने उच्चतम स्तर पर खेला है और उम्मीद है कि वह और योगदान दे सकते हैं।"

Story first published: Tuesday, August 20, 2019, 19:48 [IST]
Other articles published on Aug 20, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X