तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

SRH vs RCB, Highlights: लगातार दूसरे रोमांचक मैच में जीती आरसीबी, हैदराबाद को 6 रन से हराया

IPL 2021

IPL 2021 SRH vs RCB 6th Match Live updates: नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का छठा मैच चेन्नई के एम ए चिंदंबरम स्टेडियम पर खेला जा रहा है, जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। जहां पर वॉर्नर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी की टीम को महज 149 रनों पर सीमित करने का काम किया। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने शानदार तरीके से शुरुआत की और जल्दी से साहा का विकेट खोने के बाद वॉर्नर-पांडे ने दूसरे विकेट के लिये 83 रनों की साझेदारी की।

इस दौरान वॉर्नर ने 37 गेंदों में 7 चौके 1 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली तो वहीं पर मनीष पांडे 39 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हो गये। 16 ओवर्स तक हैदराबाद की टीम ने 2 विकेट खोकर 115 रन बना दिये लेकिन शाहबाज अहमद के ओवर में मैच पलट गया। यहां पर विराट सेना ने एक ही ओवर में 3 विकेट हासिल कर हाथ से निकल चुके मैच में वापसी की।

और पढ़ें: SRH vs RCB: लगातार दूसरे मैच में 33 रन पर आउट हुए विराट कोहली, फिर भी तोड़ गये बड़ा रिकॉर्ड

वहीं 18वें ओवर में हर्षल पटेल ने विजय शंकर को कैच आउट कर छठा झटका दिया। वहीं 19वें ओवर में सिराज ने होल्डर का विकेट लेकर हैदराबाद को एक और झटका दिया। हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिये 6 गेंदों में 16 रन की दरकार थी। इस ओवर में हैदराबाद की टीम को नो बॉल भी मिली और राशिद खान ने चौका भी लगाया, हालांकि इसके बावजूद हैदराबाद की टीम ने आखिरी 3 गेंदों में 2 विकेट खो दिये और 6 रन से मैच हार गई।

हो रहा है।हैदराबाद की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने का काम किया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हैदराबाद की टीम आज के मैच में दो बदलावों के साथ उतरे हैं जिसमें उन्होंने मोहम्मद नबी को बाहर कर जेसन होल्डर को शामिल किया है तो संदीप शर्मा की जगह शाहबाज नदीम को शामिल किया है। वहीं आरसीबी की टीम ने देवदत्त पाड्डिकल को वापस बुलाया है और रजत पाटिदार को बाहर कर दिया है।

और पढ़ें: 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने वनडे रैंकिंग में किया सबसे ज्यादा दिनों तक राज, जानें कोहली कौन से नंबर पर

आरसीबी की टीम के लिये शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने महज 19 रन पर देवदत्त पाड्डिकल का विकेट हासिल किया। शाहबाज नदीम ने इसके बाद शाहबाज अहमद का विकेट लेकर 47 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट हासिल किया। कप्तान विराट कोहली एक बार फिर इस मैच में 33 रन बनाये और जेसन होल्डर का शिकार बने।

आरसीबी के लिये ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाने का काम किया जिसके चलते आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 149 रन तक के स्कोर पहुंच सकी, वरना यह टीम रेस से पूरी तरह बाहर नजर आ रही थी। वहीं हैदराबाद के लिये जेसन होल्डर (3 विकेट) और राशिद खान (2 विकेट) ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और न सिर्फ विकेट हासिल किये बल्कि 8 ओवर में कुल 48 रन दिये। भुवनेश्वर, नटराजन और शाहबाज नदीम ने भी एक-एक विकेट हासिल करने का काम किया।

आईपीएल से जुड़ी सभी खबरों और जानकारी के लिये यहां क्लिक करें:

1
50814

SRH VS RCB, MATCH HIGHLIGHTS

11:30 PM

भुवनेश्वर कुमार आखिरी गेंद पर एक रन ही बना सके और इसके साथ ही आरसीबी की टीम ने लगातार दूसरी बार रोमांचक मैच में 6 रनों से जीत हासिल करने का काम किया।

11:29 PM

हर्षल पटेल ने लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट हासिल करने का काम किया, चौथी गेंद पर राशिद खान और पांचवी गेंद पर शाहबाज नदीम का विकेट हासिल किया।

11:28 PM

19.3 फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके राशिद खान, डॉट बॉल

11:26 PM

19.3 यहां पर पटेल ने नो बॉल फेंक दी, राशिद ने इस पर 4 रन हासिल कर लिया, अब हैदराबाद को 4 गेंद में जीत के लिये 8 रन की दरकार है और अगली गेंद फ्री हिट

11:25 PM

19.2 हर्षल पटेल की गेंद पर राशिद खान ने 2 रन लिये, 4 गेंद में 13 रन की दरकार

11:24 PM

19.1 भुवनेश्वर कुमार ने लिया एक रन, अब 5 गेंद में 15 रन की दरकार

11:24 PM

आखिरी 6 गेंद में हैदराबाद को जीत के लिये 16 रनों की दरकार है।

11:23 PM

18.3 सिराज ने यहां पर होल्डर को डैनियल क्रिश्चियन का विकेट लेकर मैच में वापसी करने का काम किया और 7वां विकेट गिरा।

11:00 PM

18.1 मोहम्मद सिराज की पहली ही गेंद पर राशिद खान ने छक्का लगाने का काम किया।

10:59 PM

17.6 हर्षल पटेल की गेंद पर विजय शंकर ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधा कोहली के हाथ में, हैदराबाद का छठा विकेट गिरा।

10:57 PM

17.4 फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके जेसन होल्डर,

10:56 PM

17.4 हर्षल पटेल ने फेंकी नो बॉल

10:53 PM

शहबाज ने आखिरी गेंद पर अब्दुल समद का विकेट हासिल कर मैच को पलटने का काम किया है, 17 ओवर के बाद आरसीबी 116/5

10:50 PM

आरसीबी की टीम ने यहां पर वापसी की है और लगातार दूसरी गेंद पर शाहबाज ने मनीष पांडे का विकेट लेकर तीसरा झटका दिया।

10:48 PM

टाइम आउट के बाद शाहबाज गेंदबाजी करने आये हैं और पहली ही गेंद पर बेयरस्टो का विकेट लेकर मैच में टीम की वापसी कराने काम किया है।

10:43 PM

चहल के इस ओवर से 7 रन आये, 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 2 विकेट खोकर 115 रन हो गया है। जीत के लिये हैदराबाद को 24 गेंद में 35 रन की दरकार है।

10:39 PM

15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और हैदराबाद की टीम 2 विकेट खोकर 108 रन बना चुकी है। उसे जीत के लिये 30 गेंदों में 42 रन की दरकार है।

10:35 PM

13.6 बेयरस्टो ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी पारी का आगाज किया, 14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 102/2

10:32 PM

13.2 काइल जैमिसन की गेंद पर वॉर्नर ने शॉट खेला लेकिन गेंद सीधा डैनियल क्रिश्चियन के हाथों में गई और दूसरा विकेट गिरा यहां पर

10:29 PM

13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 96/1, हैदराबाद को जीत के लिये 42 गेंदों में 54 रन की दरकार

10:29 PM

12.2 वॉर्नर ने मिड ऑन की दिशा में खेलकर 2 रन लिये और आईपीएल करियर का 49वां अर्धशतक पूरा किया।

10:23 PM

12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 89/1

10:18 PM

11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 87/1

10:17 PM

10.3 वॉर्नर ने चहल की गेंद पर फिर से स्वीप शॉट खेला और दूसरा चौका हासिल किया।

10:16 PM

10.1 चहल की पहली ही गेंद पर रिवर्स शॉट खेलकर वॉर्नर ने 4 रन बटोरने का काम किया।

10:15 PM

10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 77/1, अब हैदराबाद को जीत के लिये 60 गेंदों में 73 रनों की दरकार है।

10:14 PM

9.1 हर्षल पटेल गेंदबाजी करने आये हैं, वॉर्नर ने पहली ही गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में चौका लगाया।

10:09 PM

मनीष पांडे (29)- डेविड वॉर्नर (32) ने हैदराबाद की पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिये 40 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी कर ली है। 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 70/1

10:03 PM

7.4 मनीष पांडे ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर बड़ा छक्का लगाया।

09:58 PM

6.3 चहल गेंदबाजी करने आये हैं, मनीष पांडे ने लेगब्रेक को स्लिप की दिशा में खेला और 4 रन हासिल किये।

09:55 PM

6 ओवर की समाप्ति पर हैदराबाद के 50 रन भी पूरे हो गये हैं, पावरप्ले के बाद हैदराबाद का स्कोर 50/1

09:55 PM

5.5 वॉर्नर ने मिड विकेट के ऊपर से शॉट खेलकर लगातार दूसरा चौका लगाया

09:53 PM

5.4 सिराज की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेलकर वॉर्नर ने 4 रन हासिल करने का काम किया।

09:50 PM

5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 38/1

09:49 PM

4.4 वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर मनीष पांडे ने स्क्वॉयर लेग के ऊपर से शॉट खेलकर 4 रन हासिल किये।

09:46 PM

4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 32/1

09:45 PM

3.6 वॉर्नर ने आखिरी गेंद पर फाइन लेग की दिशा में छक्का लगाकर इस ओवर से कुल 17 रन बनाने का काम किया।

09:44 PM

3.4 वॉर्नर ने जैमिसन की गेंद पर डीप स्क्वॉयर की दिशा में शॉट खेलकर चौका लगाया।

09:42 PM

3.2 मनीष पांडे ने काइल जैमिसन की गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में उठाकर शॉट खेला और पारी का पहला छक्का बटोरा।

09:41 PM

सिराज का शानदार ओवर, तीसरे ओवर में सिर्फ 2 रन और एक विकेट आये। 3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 15/1

09:37 PM

2.2 मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद की टीम का पहला विकेट हासिल किया। साहा ने बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े मैक्सवेल के हाथों में सीधा गेंद मारी और 1 रन के स्कोर पर आउट हो गये।

09:34 PM

2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 13/0

09:33 PM

1.5 डेविड वॉर्नर ने जैमिसन की गेंद को डीप स्क्वॉयर लेग की दिशा में मारकर पारी का पहला चौका हासिल किया।

09:28 PM

0.6 बाई के रूप में खुला हैदराबाद का खाता, पहले ओवर के बाद आये 4 रन

09:26 PM

हैदराबाद के लिये डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा रनों का पीछा करने उतरे हैं, वहीं पर मोहम्मद सिराज गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं।

09:14 PM

19.6 मैक्सवेल के बल्ले का किनारा लेकर गेंद साहा के हाथों में गई। आरसीबी ने 20 ओवर्स की समाप्ति पर 8 विकेट खोकर 149 रन बनाये और हैदराबाद के सामने 150 का स्कोर रखा है।

09:13 PM

19.4 मैक्सवेल ने डीप स्क्वॉयर लेग की दिशा में छक्का लगाया।

09:12 PM

19.3 डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में 2 रन लेकर मैक्सवेल ने अपना आईपीएल करियर का 7वां अर्धशतक लगाया। 2016 के बाद यह उनका पहला अर्धशतक

09:11 PM

19.1 जेसन होल्डर ने पहली ही गेंद पर काइल जैमिसन को मनीष पांडे के हाथों कैच कराकर 7वां झटका दिया।

09:07 PM

18.6 नटराजन की गेंद पर चौका लगाकर मैक्सवेल ने इस ओवर से 12 रन बटोरने का काम किया और 19 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 136/6

09:06 PM

18.4 नटराजन की गेंद पर मैक्सवेल ने जड़ा चौका

08:56 PM

18 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 124/6

08:55 PM

17.5 काइल जैमिसन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट मार ओवर का तीसरा चौका हासिल किया।

08:54 PM

17.3 ग्लेन मैक्सवेल ने डीप मिड विकेट की दिशा में ओवर का दूसरा चौका लगाया

08:53 PM

17.1 काइल जैमिसन ने कवर्स की दिशा में शॉट खेलकर आरसीबी के लिये 4 रन बटोरे

08:51 PM

17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 110/6

08:51 PM

16.4 टी नटराजन की गेंद पर डैनियल क्रिश्चियन के बल्ले का किनारा ले कर गेंद साहा के ग्लव्स में गई, आरसीबी का छठा विकेट गिरा।

08:48 PM

16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 106/5

08:44 PM

15.4 राशिद खान ने आरसीबी को 5वां झटका दिया, वाशिंगटन सुंदर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मनीष पांडे को कैच थमा बैठे।

08:38 PM

14.1 भुवनेश्वर कुमार की पहली ही गेंद पर सुंदर ने इनसाइड आउट शॉट खेला और 4 रन बटोरे

08:37 PM

14वें ओवर में राशिद खान ने सिर्फ 4 रन देकर एक विकेट हासिल किया, आरसीबी का स्कोर 96/4

08:34 PM

राशिद खान ने फिर लिया डिविलियर्स का विकेट, आरसीबी को लगा चौथा झटका

08:29 PM

13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 92/3

08:29 PM

आरसीबी के लिये आज फिर से विराट कोहली अच्छी शुरुआत करने के बाद बड़ा स्कोर बना पाने में नाकाम रहे। विराट कोहली ने 29 गेंद में 4 चौके लगाये और 33 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे।

08:27 PM

12.1 जेसन होल्डर ने ओवर की शुरुआत की और पहली ही गेंद पर विराट कोहली को विजय शंकर के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेजा

08:24 PM

12वें ओवर में नटराजन ने शानदार गेंदबाजी की और आरसीबी सिर्फ 6 रन ही दिये अब आरसीबी का स्कोर 91/2

08:20 PM

11वें ओवर में आरसीबी ने बटोरे 22 रन अब स्कोर 85/2

08:19 PM

10.5 अब विराट कोहली ने गियर बदला और गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट लगाकर 4 रन बटोरे।

08:18 PM

10.3 मैक्सवेल ने डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाने का काम किया और ओवर की तीसरी बाउंड्री हासिल की।

08:17 PM

10.2 मैक्सवेल ने कवर्स की दिशा में दूसरा शॉट लगाया और आरसीबी के लिये 4 रन बटोरे

08:17 PM

10.1 नदीम की पहली ही गेंद पर मैक्सवेल ने गियर बदला और मिडल और लेग की दिशा में छक्का लगा दिया।

08:16 PM

हैदराबाद के गेंदबाजों ने आरसीबी पर कसा शिकंजा, 10 ओवर के बाद आरसीबी की टीम का स्कोर 69/2

08:11 PM

9 ओवर के आरसीबी की टीम का स्कोर 58/2

08:07 PM

8 ओवर के बाद आरसीबी की टीम का स्कोर 55/2

08:06 PM

7.2 राशिद खान ने हल्की सी ओवरपिच गेंद फेंकी, मैक्सवेल ने पूरा फायदा उठाते हुए कवर्स के ऊपर से चौका लगा दिया।

08:04 PM

7 ओवर के बाद आरसीबी की टीम का स्कोर 48/2

08:02 PM

6.1 नदीम की पहली गेंद पर शाहबाज ने डीप स्क्वॉयर लेग की दिशा में शॉट खेलने का काम किया लेकिन राशिद खान ने भागते हुए बेहतरीन कैच पकड़ आरसीबी को दूसरा झटका दिया।

08:01 PM

पावरप्ले के बाद शाहबाज नदीम गेंदबाजी करने आये हैं और पहली ही गेंद पर शाहबाज अहमद का विकेट हासिल कर आरसीबी को दूसरा झटका दिया।

07:58 PM

पावरप्ले का खेल समाप्त, आरसीबी की टीम ने एक विकेट खोकर 47 रन बनाने का काम किया है।

07:58 PM

5.5 विराट कोहली ने कलाइयों का बेहतरीन इस्तेमाल कर डीप स्क्वॉयर लेग की दिशा में चौका हासिल किया।

07:56 PM

5.2 विराट कोहली ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की दिशा में चौका लगाने का काम किया।

07:55 PM

गेंदबाजी में दूसरा बदलाव, होल्डर की जगह टी नटराजन को मौका, खराब गेंद लेकिन बड़ा शॉट नहीं खेल पाये शाहबाज

07:54 PM

शाहबाज नदीम के इस ओवर में आये 10 रन, 5 ओवर के बाद आरसबी का स्कोर 36/1

07:52 PM

4.3, शाहबाज अहमद ने अपने आईपीएल करियर का पहला छक्का लगाया, फाइन लेग की दिशा में शॉट लगाया

07:51 PM

गेंदबाजी में पहला बदलाव, शाहबाज नदीम गेंदबाजी करने आये हैं।

07:49 PM

इस ओवर में आरसीबी की टीम ने 6 रन हासिल किये। 4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 26/1

07:47 PM

3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 20/1

07:43 PM

भुवनेश्वर कुमार ने आरसीबी को पहला झटका दिया, और देवदत्त पाड्डिकल को महज 11 रन पर वापस पवेलियन भेजा

07:39 PM

2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 16/0

07:38 PM

1.5, पाड्डिकल ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में ओवर का दूसरा चौका लगाया

07:35 PM

1.1, जेसन होल्डर की पहली ही गेंद पर पाड्डिकल ने फाइन लेग की दिशा में चौका लगाया

07:34 PM

0.6 देवदत्त पाड्डिकल ने थर्ड मैन की दिशा में एक रन बटोरा, पहले ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 6/0

07:31 PM

0.2 भुवनेश्वर कुमार की दूसरी ही गेंद पर विराट कोहली ने सामने की दिशा में चौका लगाया।

07:31 PM

विराट कोहली और देवदत्त पाड्डिकल बल्लेबाजी के लिये मैदान पर उतरे हैं।

07:09 PM

देखें दोनों टीमों का प्लेइंग 11

07:06 PM

आरसीबी की टीम ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है और रजत पाटिदार की जगह टीम में देवदत्त पाड्डिकल की वापसी हुई है।

07:06 PM

विराट कोहली ने टॉस हारने के बाद कहा कि अगर हम जीतते तो हम भी पहले गेंदबाजी ही करते नजर आते।

07:05 PM

हैदराबाद की टीम ने मोहम्मद नबी की जगह जेसन होल्डर और संदीप शर्मा की जगह शाहबाज नदीम को शामिल किया है।

07:05 PM

सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में 2 बदलाव किया है।

07:04 PM

डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

04:49 PM

आज के मैच में इन रिकॉर्ड पर रहने वाली है सभी फैन्स की नजर

04:48 PM

सनराइजर्स हैदराबाद के लिये मोहम्मद नबी और राशिद खान ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर के 4 विकेट हासिल किये थे, ऑरेंज आर्मी की जीत के लिये इन गेंदबाजों का प्रदर्शन खास रहेगा।

04:47 PM

IPL के छठे मैच में एक बार फिर से कप्तान विराट कोहली और राशिद खान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिछले 2 सालों में विराट कोहली का लेग स्पिनर्स के खिलाफ न सिर्फ बल्लेबाजी औसत गिरा है बल्कि उन्होंने अपनी विकेट भी गंवाई है।

Story first published: Wednesday, April 14, 2021, 23:17 [IST]
Other articles published on Apr 14, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X