तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

SRH vs RCB: शाहबाज अहमद के इस ओवर में पलटा मैच, 29 रन के अंदर गिरे 7 विकेट

IPL 2021
Photo Credit: BCCI/IPL
RCB vs SRH Match Highlights: Shahbaz Ahmed to Harshal Patel, 5 Heroes of the Match| Oneindia Sports

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का छठा मैच चेन्नई के मैदान पर खेला गया जहां पर लगातार दूसरे दिन फैन्स को बेहद रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने हार के मुकाम पर पहुंचने के बाद वापसी की और आखिरी ओवर्स में जबरदस्त वापसी करते हुए 6 रनों से जीत हासिल की। इसके साथ ही आरसीबी की टीम 2 जीत के साथ अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है। आरसीबी के लिये इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने 5 साल बाद अर्धशतक लगाते हुए 59 रनों की पारी खेली तो वहीं पर विराट कोहली ने 33 रनों का योगदान दिया। हाालंकि पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर्स में सिर्फ 149 रन ही बना सकी और हैदराबाद के सामने 150 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।

वहीं रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने कप्तान डेविड वॉर्नर के 49वें अर्धशतक की बदौलत 16 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से 115 रन बना लिये थे और उसे जीत के लिये 24 गेंदों में 35 रनों की दरकार थी, ऐसा लग रहा था मानों हैदराबाद की टीम आसानी से इस मैच को जीत जायेगी और तभी स्ट्रैटेजिक टाइम आउट हुआ।

और पढ़ें: SRH vs RCB: लगातार दूसरे मैच में 33 रन पर आउट हुए विराट कोहली, फिर भी तोड़ गये बड़ा रिकॉर्ड

स्ट्रैटिजिक टाइम आउट के बाद विराट कोहली ने शाहबाज अहमद को 17वां ओवर दिया जिसने पूरे मैच का रुख बदल दिया और एक ओवर में 3 विकेट हासिल कर आरसीबी की जीत सुनिश्चित कर दी। शाहबाज अहमद ने पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को डिविलियर्स के हाथों कैच कराया तो वहीं अगली ही गेंद पर मनीष पांडे खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा कर लौटे। अगली 3 गेंदों में शाहबाज ने सिर्फ 1 रन दिया और आखिरी गेंद पर अब्दुल समद को कैच एंड बोल्ड कर आरसीबी को पांचवा झटका दिया।

18वें ओवर में हर्षल पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए विजय शंकर का विकेट लिया और हैदराबाद की बची हुई उम्मीद को भी खत्म कर दिया। सिराज के 19वें ओवर में राशिद खान ने एक छ्क्का लगाकर हाथ खोलने का काम किया लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी करते हुए जेसन होल्डर का विकेट हासिल किया।

और पढ़ें: SRH vs RCB: आईपीएल में 5 साल बाद मैक्सवेल ने जड़ा पहला अर्धशतक, खास क्लब में हुए शामिल

आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिये 6 गेंद में 16 रन की दरकार थी। तीसरी गेंद नो बॉल होने और राशिद खान के उस पर चौका जड़ने के चलते हैदराबाद को जीत के लिये 4 गेंदों में 8 रन की दरकार थी। लेकिन हर्षल पटेल ने चौथी गेंद पर राशिद खान को रन आउट कराया और फिर पांचवी गेंद पर शाहबाज नदीम का विकेट ले हैदराबाद की बची हुई उम्मीदों को भी खत्म कर दिया। आखिरी गेंद पर हैदराबाद की टीम एक रन ही ले सकी और 6 रन से मैच हार गई। इससे पहले आरसीबी की टीम ने मुंबई के खिलाफ खेले गये पहले मैच में भी आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी।

वहीं मंगलवार को केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गये मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था जहां पर कोलकाता की टीम जीत की दहलीज पर पहुंचने के बाद अचानक से लड़खड़ा गई और 10 रन से मैच को हार गई।

Story first published: Thursday, April 15, 2021, 0:05 [IST]
Other articles published on Apr 15, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X