तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

SRH vs RCB: लगातार दूसरे मैच में 33 रन पर आउट हुए विराट कोहली, फिर भी तोड़ गये बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2021
Photo Credit: BCCI/IPL

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का छठा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया जहां पर हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया और हैदराबाद के सामने जीत के लिये 150 रनों का लक्ष्य रखा। चेन्नई के मैदान पर अब तक खेले गये मैचों में गेंदबाजों का ही बोलबाला देखने को मिला है और यही हाल आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान भी देखने को मिला।

हैदराबाद की टीम ने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की और 19 रन के स्कोर पर देवदत्त पाड्डिकल का विकेट हासिल किया। वहीं आरसीबी के लिये ग्लेन मैक्सवेल (59) और विराट कोहली (33) के अलावा कोई भी दूसरा खिलाड़ी 15 या उससे ज्यादा का स्कोर हासिल नहीं कर पाया। जहां 5 साल बाद मैक्सवेल ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाने का काम किया तो वहीं पर लगातार दूसरे मैच में विराट कोहली 33 रन के ही स्कोर पर आउट हो गये।

और पढ़ें: SRH vs RCB: आईपीएल में 5 साल बाद मैक्सवेल ने जड़ा पहला अर्धशतक, खास क्लब में हुए शामिल

आईपीएल 2021 में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली लगातार दूसरी पारी में अपनी अच्छी शुरुआत को बडे़ स्कोर में तब्दील कर पाने में नाकाम रहे, हालांकि इसके बावजूद विराट कोहली अपना नाम रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल कर लिया। अपनी इस पारी के साथ ही विराट कोहली आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं।

विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में 564 रन पूरे कर लिये हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिये ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन को पीछे छोड़ने का काम किया है। शेन वॉटसन ने आईपीएल करियर के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 556 रन बनाने का काम किया था।

और पढ़ें: 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने वनडे रैंकिंग में किया सबसे ज्यादा दिनों तक राज, जानें कोहली कौन से नंबर पर

आपको बता दें कि इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दूसरे शानदार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का नाम भी शामिल है। एबी डिविलियर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में 521 रन बनाने का काम किया है, हालांकि इस मैच में डिविलियर्स कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 1 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे।

Story first published: Wednesday, April 14, 2021, 22:55 [IST]
Other articles published on Apr 14, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X