तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वनडे में सबसे तेज 50 विकेट झटकने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज ने लिया संन्यास

नई दिल्ली। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट झटकने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज अजंता मेंडिस ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फाॅर्मेट से संन्यास ले लिया है। इस बात की पुष्टि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ट्वीट के जरिए की। कैरम बॉल के जनक मेंडिस मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर रहे। मेंडिस वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने यह रिकाॅर्ड भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को पछाड़ते हुए बनाया था। अगरकर ने 23 मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे, जबकि मेंडिस ने महज 19 मैचों में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए थे।

34 वर्षीय मेंडिस पिछले लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। जब उन्हें अहसास हुआ कि वापसी मुश्किल है तो उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहना सही समझा। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2015 में न्यू जीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेला था। मेंडिस को अपनी रहस्यमय गेंदबाजी के लिए जाना जाता था। शुरुआती करियर में उनको खेल पाना अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के लिए मुसीबत साबित हुआ था। विंडीज के खिलाफ अप्रैल 2008 में डेब्यू करने वाले इस स्पिन गेंदबाज ने अपने देश के लिए 87 वनडे मैचों में 152 विकेट लिए। 19 टेस्ट में मेंडिस के नाम 70 विकेट हैं। वहीं, 39 टी-20 मैचों में दाएं हाथ के इस गेंदबाज के नाम 66 विकेट दर्ज हैं।

अब इस खूबसूरत माॅडल पर दिल हार बैठे पांड्या, परिवार के साथ मुलाकात भी करवा दीअब इस खूबसूरत माॅडल पर दिल हार बैठे पांड्या, परिवार के साथ मुलाकात भी करवा दी

दर्ज हैं ये रिकाॅर्ड
मेंडिस ने अपने करियर दाैरान कई कारनामे किए हैं। वह दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में दो बार 6 विकेट लेने का अद्भुत काम किया है। साल 2011 में मेंडिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पल्लेकल टी20 में महज 16 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इसके बाद मेंडिस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हंबनटोटा में महज 8 रन देकर 6 विकेट लिए, जो कि टी20 इंटरनेशनल में किसी भी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है। इसके अलावा मेंडिस ने अपने टी20 करियर में 4 बार एक पारी में 4 विकेट लेने का रिकाॅर्ड भी बनाया है।

Story first published: Thursday, August 29, 2019, 12:38 [IST]
Other articles published on Aug 29, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X