तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

स्टीव स्मिथ तोड़ सकते हैं डाॅन ब्रैडमैन का 89 साल पुराना विश्व रिकाॅर्ड, चाहिए 304 रन

Ashes 2019 : Steve Smith on the verge of breaking Sir Don Bradman record | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बैट्समैन स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। स्मिथ इंग्लैंड के लिए एशेज के आखिरी टेस्ट में भी भारी पड़ सकते हैं। उन्होंने अबतक खेले 3 मैचों में 134.20 के औसत से कुल 671 बना डाले, जिसमें 2 शतक, एक दोहरा शतक, व दो ही अर्धशतक शामिल हैं। अगर स्मिथ लंदन के केनिंग्टन ओवल में चल रहे मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 304 रन बना लेते हैं तो वह अपनी ही टीम के पूर्व महान क्रिकेटर सर डाॅन ब्रैडमैन का एक विश्व रिकाॅर्ड तोड़ देंगे।

क्या है वो रिकाॅर्ड

क्या है वो रिकाॅर्ड

यह रिकाॅर्ड है किसी एक टेस्ट सीरीज में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का। स्मिथ के पास किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का सुनहरा माैका है। वह यह उपलब्धि ब्रैडमैन को पछाड़ते हुए हासिल कर सकते हैं। अबतक एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड ब्रैडमैन के नाम ही है, जिन्होंने 1930 की एशेज सीरीज के दौरान 974 रन बनाए थे। अगर स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 304 रन बना लेते हैं तो वह इस मामले में पहले स्थान पर आ जाएंगे।

इस क्रिकेटर ने अपने देश की छोड़ी कप्तानी, अब खेलना चाहता है भारतीय टीम में

रिचर्ड्स को भी छोड़ सकते हैं पीछे

रिचर्ड्स को भी छोड़ सकते हैं पीछे

स्मिथ का बल्ला इस सीरीज में लगातार रन उगल रहा है। उन्होंने इस सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह ब्रैडमैन के इस 89 साल पुराने रिकाॅर्ड को तोड़ देंगे। बता दें कि इस मामले में दूसरे नंबर विंडीज के विवियन रिचर्ड्स हैं, जिन्होंने 1976 में इंग्लैंड के खिलाफ 829 रन बनाए थे। विवियन रिचर्ड्स से आगे निकलने के लिए स्मिथ को 159 रन की दरकार है। इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का नाम आता है, जिन्होंने विंडीज के खिलाफ 1970-71 में 774 रन बनाए थे।

आसान नहीं है स्मिथ को आउट करना

आसान नहीं है स्मिथ को आउट करना

बता दें कि एशेज में इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनाैती स्मिथ को आउट करना है। स्टुअर्ट ब्राॅर्ड, जोफ्रा आर्चर व क्रिस वोक्स जैसे तेज गेंदबाज स्मिथ के बल्ले पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। स्मिथ ब्रैडमैन को अबतक पीछे छोड़ चुके होते अगर वो तीसरे टेस्ट से बाहर ना होते। पहले टेस्ट में कंगारूओं ने 251 रन से मैच जीता था, जिसमें स्मिथ ने 144, 142 रनों की पारियां खेलीं थी। स्मिथ ब्रैमडैन को पी छोड़ चुके होते अगर वो दूसरे टेस्ट में आर्चर की गेंद पर चोटिल होकर तीसरे टेस्ट से बाहर ना होते। आस्ट्रेलिया यह मैच 1 विकेट से हारा था। लेकिन चाैथे मैच में स्मिथ ने पहली पारी में 211 व दूसरी में 82 रन बनाकर टीम को फिर जीत दिलाकर सीरीज में 2-1 की बढ़त दिलाई। बता दें कि दूसरा टेस्ट ड्रा रहा था, जिसमें स्मिथ ने 92 रन बनाए थे।

Story first published: Friday, September 13, 2019, 19:15 [IST]
Other articles published on Sep 13, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X