तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

घरेलू मैच में स्मिथ की खराब वापसी, 55 पारियों के बाद पहली बार घटी ऐसी घटना

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने करीब 2 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की लेकिन उनकी शुरूआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में तहलका मचाने वाले स्मिथ घरेलू शैफील्ड शील्ड मैच खेलने उतरे। स्मिथ गुरुवार को बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। न्यूसाउथ वेल्स के बल्लेबाज स्मिथ को क्वीन्सलैंड के तेज गेंदबाज कैमरन गैनन बर्न्स के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।

एक आंकड़ा, जिसने साबित कर दिया रिद्धिमान साहा को दुनिया का बेस्ट विकेटकीपरएक आंकड़ा, जिसने साबित कर दिया रिद्धिमान साहा को दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर

स्मिथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 55 पारियों के बाद पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं। उन्होंने करीब तीन साल पहले नवंबर 2016 में आखिरी बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बिना खाता खोले विकेट गंवाया था। स्मिथ का यह 123वां मैच रहा। उनके नाम 59.05 की बेहतरीन एवरेज के साथ 11221 रन दर्ज हैं जिसमें 40 शतक के साथ-साथ 47 अर्धशतक भी शामिल हैं। मालूम हो कि मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले के बाद स्मिथ और वॉर्नर को एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था।

कोहली की पारी देख मयंक अग्रवाल हुए हैरान, बोले- 250 रन बनाना कोई मजाक नहीं हैकोहली की पारी देख मयंक अग्रवाल हुए हैरान, बोले- 250 रन बनाना कोई मजाक नहीं है

दोनों ने इंग्लैंड में अगस्त -सितंबर में एशेज सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। जहां स्मिथ का इस सीरीज में बल्ला जमकर चला वहीं वॉर्नर का बल्ला खामोश रहा। स्मिथ का पूरी सीरीज में काबिलेतारीफ प्रदर्शन देखने को मिला। स्मिथ ने ना सिर्फ सबसे ज्यादा रन बनाए बल्कि चाैकों की भी बरसात की। उन्होंने 7 पारियों में 774 रनों के साथ 88 चौके और 5 छक्के लगाए। देखा जाए तो वॉर्नर के कुल रनों की संख्या से अधिक स्मिथ ने चौके ठोके थे।

डेविड वाॅर्नर ने हासिल की खोई हुई लय, 18 चाैके बरसाते हुए बना दिए इतने रनडेविड वाॅर्नर ने हासिल की खोई हुई लय, 18 चाैके बरसाते हुए बना दिए इतने रन

वॉर्नर ने सीरीज के 5 मैचों की 10 पारियों में सिर्फ 95 रन बनाए। बड़ी शर्मनाक बात यह है कि इनमें से 61 रन तो उनकी एक ही पारी से निकले थे, जबकि 9 पारियों में उनका काम तू चल मैं आया की तरह रहा। एशेज सीरीज में उन्होंने महज 9.5 की औसत से रन बनाए थे। यह पांच टेस्ट मैच की किसी सीरीज में किसी ओपनर का सबसे कम औसत है। वॉर्नर ने 61 रनों को छोड़कर 2, 8, 3, 5, 0, 0, 0, 5 और 11 रन बनाए। सीरीज शुरू होने से पहले वॉर्नर ने सोचा नहीं होगा कि उनका ऐसा हाल होने वाला है।

सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर से शादी करना चाहता था ये शख्स, फोन करके देता था धमकियांसचिन की बेटी सारा तेंदुलकर से शादी करना चाहता था ये शख्स, फोन करके देता था धमकियां

Story first published: Saturday, October 12, 2019, 17:14 [IST]
Other articles published on Oct 12, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X