तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO : स्मिथ की कनपटी में लगी आर्चर की 148.7 Kmph से आई गेंद, बीच में ही छोड़ना पड़ा मैदान

Steve Smith suffers horrific injury after hit by deadly bouncer from Jofra Archer | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। इंग्लैंड-आस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दाैरान क्रिकेट प्रशंसकों को ऐसा लम्हा देखने को मिला जिसने कुछ पलों के लिए सांसे रोक दीं। मैच के चाैथे दिन के दूसरे सेशन में महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक तेज रफ्तार से आई बाउंसर ने स्मिथ को घायल कर दिया जिसके बाद वह मैदान पर गिरकर नीचे गिर गए।

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि आस्ट्रेलिया की पहली पारी को मजबूत स्कोर की ओर स्मिथ ले जा रहे थे कि तभी आर्चर की 148.7 Kmph से आई गेंद उनकी कनपटी पर जा लगी। यह हादसा उस समय हुआ जब आस्ट्रेलिया का 76 ओवर में 6 विकेट पर 199 स्कोर था। पारी का 77वां ओवर आर्चर फेंकने आए। ओवर की पहली गेंद आर्चर ने फेंकी जो स्मिथ की कोहनी पर जा लगी। हालांकि वो तब गंभीर चोटिल होने से बच गए थे, लेकिन दूसरी ही गेंद पर स्मिथ बुरी तरह से घायल हो बैठे। आर्चर की गेंद इतनी तेज रफ्तार से निकली कि स्मिथ उस पड़ पाते कि इससे पहले वो उनकी कनपटी पर जा लगी।

स्मिथ को घायल होता देख सभी हैरान रह गए क्योंकि वो कुछ देर के लिए होश खोकर जमीन पर गिर गए थे। मैडिकल टीम मैदान पर पहुंची जिसके बाद स्मिथ को बाहर ले जाया गया। स्मिथ उस समय 152 गेंदों में 80 रनों पर खेल रहे थे। हालांकि सातवां विकेट गिरने के बाद स्मिथ फिर बल्लेबाजी के लिए उतर आए। उन्हें फिर से आते देख सब हैरान थे कि गंभीर चोट खाने के बाद वो कैसे क्रीज पर आए। स्मिथ की चोट ने फिलिप ह्यूज की याद दिला दी। चार साल पहले सिड़नी में ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज के सिर पर ऐसी ही बाउंसर लगने के बाद मौत हो गई थी।

वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की चोट पर बयान जारी करते हुए कहा है कि " स्मिथ को बाएं कान के नीचे चोट लगी है, पिच पर उन्हें डॉक्टर रिचर्ड शॉ की सलाह पर लेटने को कहा गया था। कनकशन की चोट होने की वजह सावधानी बरतने के लिए डॉक्टर शॉ ने पहले उन्हें मैदान से बाहर ले गए थे लेकिन शुरूआती जांच के बाद उन्हें ठीक पाया गया और उन्हें वापस मैदान में जाने की इजाजत मिली। उनके इस चोट पर समय बीतने के साथ ही नजर रखी जा रही है"

Story first published: Saturday, August 17, 2019, 20:19 [IST]
Other articles published on Aug 17, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X