तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

स्टीव स्मिथ बोले- कोहली एक शानदार इंसान है, उसकी कप्तानी भी 'अद्भुत' है

Steve Smith praises Virat Kohli's sweet gesture towards him & Warner during CWC2019| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए पूरा जोर लगा देते हैं। कोहली तीनों फाॅर्मेट के किंग हैं तो वहीं स्मिथ हैं जिनका टेस्ट क्रिकेट में कोई तोड़ नहीं है। आए दिन दोनों खिलाड़ी बड़े रिकाॅर्ड अपने नाम किया करते हैं। लोग इनकी आपस में तुलना करते हैं, लेकिन कोहली और स्मिथ एक-दूसरे की तारीफ किए बिना नहीं रूकते। अब स्मिथ ने कोहली की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें एक शानदार इंसान बताया है।

खत्म होंगी दूरियां, सानिया मिर्जा से मिलने भारत आएंगे शोएब मलिकखत्म होंगी दूरियां, सानिया मिर्जा से मिलने भारत आएंगे शोएब मलिक

बताया शानदार इंसान

बताया शानदार इंसान

स्मिथ ने उस लम्हें को याद किया जब स्टेडियम में माैजूद भारतीय दर्शक उनके खिलाफ हूटिंग कर रहे थे और कोहली ने दर्शकों को लताड़ लगाई। कोहली ने दर्शकों को कहा था कि वो स्मिथ के खिलाफ हूटिंग नहीं, बल्कि तालियां बजाएं। कोहली का यह व्यवहार देख स्मिथ काफी खुश नजर आए। स्मिथ ने कहा, ''कोहली एक शानदार इंसान है और हम दोनों मैदान पर कड़ी मेहनत करते है। विश्वकप के दौरान कोहली ने जिस तरह से भारतीय फैंस को इशारा किया था वह मेरे और डेविड वार्नर के लिए बहुत ही राहत भरा था। उस समय हमारे खिलाफ दर्शक हूटिंग कर रहे थे, परंतु कोहली ने दर्शकों की तरफ इशारा किया था कि ऐसा करना ठीक नहीं है।

अद्भुत कप्तान भी हैं कोहली

अद्भुत कप्तान भी हैं कोहली

इसके अलावा स्मिथ ने कोहली की कप्तानी की भी प्रशंसा की। मैंने इसे लेकर उनकी सराहना की और उनसे यह बात निस्संकोच साझा की। साथ ही स्मिथ ने कहा कि जिस तरह से भारतीय टीम का नेतृत्व किया है वह अद्भुत है और जब वह इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएंगे तो उनके साथ खेलना बहुत ही विशिष्ट क्षण होगा जिसका हमें बेसब्री से इंतजार है।

दोनों का क्रिकेट करियर

दोनों का क्रिकेट करियर

बता दें कि कोहली 86 टेस्ट मैचों में 27 शतक के साथ 7240 रन बना चुके हैं, जबकि 248 वनडे मैचों में 43 शतक के साथ 11867 रन बना चुके हैं। 81 टी20 मैचों में उनके नाम 2794 रन दर्ज हैं। वहीं दूसरी ओर स्मिथ 73 टेस्ट मैचों में 26 शतक के साथ 7227 रन बना चुके हैं, जबकि 125 वनडे में 9 शतक के साथ 4162 रन बना चुके हैं। उन्होंने 39 टी20 मैचों में 681 रन बनाए हैं।

Story first published: Saturday, June 20, 2020, 19:48 [IST]
Other articles published on Jun 20, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X