तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सुनील गावस्कर को भरोसा, ऋषभ पंत सफल कप्तान बन सकते हैं

Sunil Gavaskar says Rishabh Pant can become successful captain | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि ऋषभ पंत में क्षमता है कि वह टीम के कप्तान बन सकते हैं। पंत की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कह कि बतौर कप्तान उनका रवैया जबरदस्त है। बता दें कि हाल ही में ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी की थी। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से पंत को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर पर काफी अच्छा किया। जब आईपीएल को कोरोना के चलते सस्पेंड किया गया तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर थी। गावस्कर का मानना है कि पंत अपनी गलतियों से सीखेंगे और सफल कप्तान बन सकते हैं।

गावस्कर ने कहा कि ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने काफी अच्छा किया है। 6ठे मैच तक वह कप्तानी को लेकर सवाल के जवाब देते देते थक गए थे। मैच के बाद हर प्रेजेंटेटर ने उनसे एक ही सवाल पूछा। बतौर कप्तान पंत के अंतर जबरदस्त क्षमता देखने को मिली, आने वाले समय में वह और भी जबरदस्त हो सकते हैं। हां वो गलतियां भी जरूर करेंगे, लेकिन कौन सा कप्तान गलती नहीं करता है। 125 टेस्ट और 108 वनडे खेलने वाले गावस्कर ने कहा कि पंत काफी स्मार्ट खिलाड़ी हैं और उन्होंने टीम को कई बार मुश्किल से उबारा है।

इसे भी पढ़ें-IPL के बचे हुए मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खेलने को लेकर पीटरसन ने बोर्ड से पूछा तीखा सवालइसे भी पढ़ें-IPL के बचे हुए मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खेलने को लेकर पीटरसन ने बोर्ड से पूछा तीखा सवाल

आईपीएल में पंत ने कुछ मैच में जो क्षमता दिखाई है उससे साफ है कि वह चतुर हैं और सीखने के लिए तैयार हैं। वह मुश्किल समय से बाहर निकलने के लिए अपने अलग तरीकों को इस्तेमाल कर रहे थे। वह भविष्य के खिलाड़ी हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है। यही वजह है कि उन्होंने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो पंत ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज दोनों ही अच्छा किया है। 8 पारियो में उन्होंने 213 रन बनाए,इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.48 का था जबकि औसत 35.50 का था। अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें तो पंत ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन करके हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

Story first published: Thursday, May 13, 2021, 9:34 [IST]
Other articles published on May 13, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X