तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL में कोहली के साथ खेल चुके हैं नए मुख्य चयनकर्ता, दर्ज नहीं है एक भी शतक

नई दिल्ली। आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम को एमएसके प्रसाद की जगह सुनील जोशी के रूप में नया मुख्य चयनकर्ता मिल गया है, जो अब चयन समिति के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च को शुरू होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान करेंगे। जोशी वही शख्स हैं जो आईपीएल में विराट कोहली के साथ भी खेल चुके हैं। जोशी का रिकाॅर्ड कैसा है आइए जानें-

IPL 2020 : धोनी ने खोला सबसे बड़ा राज, फिल्म में भी नहीं दिखाया गया था ऐसाIPL 2020 : धोनी ने खोला सबसे बड़ा राज, फिल्म में भी नहीं दिखाया गया था ऐसा

IPL में खेल चुके हैं कोहली के साथ

IPL में खेल चुके हैं कोहली के साथ

49 साल के सुनील जोशी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ मैदान पर खेल चुके हैं। जी हां, जोशी साल 2008 और 2009 में इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का हिस्सा रहे थे। तब कोहली भी बेंगलुरू टीम में ही शामिल थे। यानी कि कोहली-जोशी पुराने समय से एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। सुनील जोशी ने आईपीएल में बेंगलुरू के लिए 4 मैच खेले थे, जिसमें उन्हें एक ही विकेट मिला था और उनका इकॉनोमी रेट भी 8.95 रहा। वे बल्ले से भी 2 पारियों में 6 रन ही बना सके।

करियर में दर्ज नहीं है एक भी शतक

करियर में दर्ज नहीं है एक भी शतक

कर्नाटका में जन्मे सुनील के पास 15 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट व 69 वनडे मैच खेलने का अनुभव है। लेकिन उनके नाम एक भी शतक दर्ज नहीं है। उन्होंने टेस्ट में 3451 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक दर्ज है जबकि 41 विकेट भी लिए हैं। वहीं वनडे में भी एक अर्धशतक के साथ 3386 रन बनाए हैं, साथ ही 69 विकेट भी लिए हैं।

घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन

49 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील जोशी अपने दौर में स्लो लेफ्टआर्म ऑर्थोडोक्स गेंदबाज रहे हैं। जोशी हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं। साल 2015 में वो ओमान के कोच नियुक्त हुए थे। जोशी बांग्लादेश और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के स्पिन बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं। सुनील जोशी का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने करियर में 160 प्रथम श्रेणी मैच खेले और इस दौरान 615 विकेट लेने के साथ-साथ 5129 रन भी बनाए। वहीं 163 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 192 विकेट लेने के साथ -साथ 1729 रन बनाए हैं।

Story first published: Wednesday, March 4, 2020, 18:50 [IST]
Other articles published on Mar 4, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X