तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सुरेश रैना ने कोहली-रोहित को पछाड़ा, टी-20 में यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय

नई दिल्ली। सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी भले ही विश्व कप के लिए भारत की योजना में फिट नहीं होते हों लेकिन कहते हैं ना कि फार्म अस्थाई होती है और क्लास परमानेंट। ये कहावत हर उस बड़े खिलाड़ी के लिए फिट बैठती है जो किसी ना किसी कारण टीम से बाहर बैठा है और फिर घरेलू या किसी अन्य क्रिकेट में एक ऐसी पारी खेल देता है जो केवल वही खेल सकता था। कुछ ऐसा ही हाल भारत के दिग्गज वनडे क्रिकेटर सुरेश रैना का है।

रैना के 12 हजार रन पूरे-

रैना के 12 हजार रन पूरे-

हालांकि रैना ने यहां कोई बड़ी पारी खेलकर धमाका नहीं किया है लेकिन उन्होंने टी20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसकी गूंज किसी धमाके से भी बड़ी है। ताजा मामला घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का है जो दिल्ली में खेला जा रहा था। इस मैच में 12 रन बनाते ही रैना ने टी20 मैचों में अपने 8000 रन पूरे कर लिए। रैना ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

330वां मैच खेलने वाले धोनी के बाद दूसरे भारतीय-

330वां मैच खेलने वाले धोनी के बाद दूसरे भारतीय-

इतना ही नहीं रैना का यह 300वां टी-20 मैच भी था। ऐसा करने वाले देश के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले धोनी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं और जबकि रोहित शर्मा 299 मैचों के साथ तीसरे नंबर हैं। बता दें रैना इस मैच में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अगर टी-20 मैचों में कुल रनों की बात करें तो इस मामले में नंबर एक पर विंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्होंने अब तक खेले 369 मैचों में 12,298 रन बनाए हैं। उसके बाद पूर्व कीवी कप्तान ब्रेडन मैक्कुलम का नंबर आता है जिनेक नाम 370 मैचों में 9922 रन हैं। जबकि कीरॉन पोलॉर्ड के नाम 451 मैचों में 8838 रन हैं।

INDvsAUS: धोनी ने पहले टी-20 में क्यों की धीमी बल्लेबाजी, मैक्सवेल ने किया खुलासा

विराट-रोहित को किया पीछे-

विराट-रोहित को किया पीछे-

इसके अलावा शोएब मलिक ( 8603, 340) और ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर (7833, 251) का नंबर भी टॉप पांच में आता है। हालांकि जब भारतीय बल्लेबाजों की बात आती है तब विराट कोहली रोहित शर्मा के बाद आते हैं। कोहली ने जहां 251 मैचों में 7833 रन बनाए हैं तो रोहित ने 299 मैचों में 7795 रन बनाए हैं।

Story first published: Tuesday, February 26, 2019, 14:20 [IST]
Other articles published on Feb 26, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X