तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सुरेश रैना ने की कैच आउट की अपील, बेटी ने कर दिया DRS का इशारा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण देश में 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन होने से सभी लोग घरों में हैं। वैसे तो यह महीना आईपीएल से सजने वाला था लेकिन संक्रमण वायरस ने ना सिर्फ लोगों का बाहर निकलना मुश्किल किया बल्कि खेल को भी प्रभावित किया। आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन ये अब रद्द होने की कगार पर है। ऐसे में सभी क्रिकेटर घर बैठकर समय बिता रहे हैं। मैदान पर प्रैक्टिस करने की बजाय खिलाड़ी घर के अंदर ही खेलने का लुफ्त उठा रहे हैं। सुरेश रैना घर में ही बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते दिखाई दिए जिसका वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

गार्डन साफ करने में स्टॉफ की मदद कर रहीं हैं धोनी की बेटी जीवा- VIDEOगार्डन साफ करने में स्टॉफ की मदद कर रहीं हैं धोनी की बेटी जीवा- VIDEO

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रैना बच्चों के साथ घर में ही क्रिकेट खेल रहे हैं। इस दाैरान रैना अपनी बेटी ग्रेसिया के आगे कैच आउट की अपील करते हैं लेकिन ग्रेसिया डीआरएस का इशारा कर मामला थर्ड अंपायर तक पहुंचा देती है। वीडियो में रैना के साथ दो बच्चे भी हैं। एक लड़का है और एक उनकी बेटी ग्रेसिया है। रैना ने पहले गेंदबाजी की। इस पर उस लड़के ने शॉट लगाया। दूसरी गेंद पर वह रैना को सीधा कैच थमा बैठा, इतने में अंपायर बनी ग्रेसिया ने DRS का इशारा कर दिया। हालांकि, इसके बाद रैना बल्लेबाजी करने लगे। उन्होंने एक गेंद को सीधे खेला। बता दें कि हाल ही में रैना दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी प्रियंका ने 23 मार्च को बेटे रियो को जन्म दिया है।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

कुछ वक्त पहले ही सुरेश रैना ने इच्छा जाहिर की थी कि वे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं। रैना आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 193 मैच में 33.34 की औसत से 5368 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.14 का रहा है। रैना ने एक शतक भी लगाया। उनके नाम 38 अर्धशतक भी हैं। वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (5412) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रैना ने 18 टेस्ट में 768 रन, 226 वनडे में 5615 रन और 78 टी20 में 1605 रन बनाए हैं।

Story first published: Tuesday, April 7, 2020, 12:58 [IST]
Other articles published on Apr 7, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X