तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इस भारतीय खिलाड़ी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 167 गेंद में ठोंक डाले 585 रन, लगाये 55 चौके और 52 छक्के

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में हर रोज कुछ अनदेखा, अनसुना होता है और इस पर अगर हम यह कहें कि 14 साल के युवा खिलाड़ी ने 167 गेंद खेलकर 585 रन बनाने का कारनामा किया है तो शायद ही आपको यकीन होगा। पर यकीन मानिये यह बिल्कुल सच है। क्रिकेट की दुनिया का यह अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाला कोई विदेशी नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ी है। गाजियाबाद के रहने वाले 14 साल के युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने क्लब क्रिकेट खेलते हुये यह कारनामा किया है और विश्व रिकॉर्ड बनाया।

और पढ़ें: 1st T20: विराट की पारी के मुरीद हुए विवियन रिचर्डस, कोहली बोले- थैंक्यू बिग बॉस

माही क्रिकेट एकाडमी की ओर से खेलने वाले स्वास्तिक चिकारा ने शुक्रवार को इतिहास रचने का काम किया और विपक्षी टीम एसीई क्रिकेट अकैडमी को 355 रनों के विशाल अंतर से हराया।

स्वास्तिक ने अकेले ठोंके 585 रन

स्वास्तिक ने अकेले ठोंके 585 रन

माही क्रिकेट अकादमी और गोरखपुर की एसीई क्रिकेट एकाडमी के बीच शुक्रवार को शहीद राम बिस्मिल स्मृति क्रिकेटट टूर्नामेंट में भिड़ंत हुई। 40 ओवर प्रारूप के इस मैच में टॉस जीतकर एसीई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गाजियाबाद के दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये इस मैच में स्वास्तिक और प्रीत ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिये 527 रन जोड़ डाले।

पहले विकेट की इस साझेदारी में प्रीत ने सिर्फ 67 रन बनाये थे जबकि स्वास्तिक ने 527 रनों का योगदान दिया। स्वास्तिक ने शुक्रवार को 167 गेंदों का सामना किया और 585 रन बनाये।

स्वास्तिक ने लगाया छक्के-चौकों का शतक

स्वास्तिक ने लगाया छक्के-चौकों का शतक

स्वास्तिक ने 167 गेंद में 585 रन की आतिशी पारी खेली जिसकी मदद से माही क्रिकेट अकैडमी ने 38.4 ओवर में 704 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इस दौरान स्वास्तिक ने बाउंड्रीज का भी शतक पूरा किया। स्वास्तिक ने अपनी पारी में 55 चौके और 52 छक्के लगाये। हालांकि उनके जाने के बाद माही क्रिकेट अकैडमी टिक नहीं पाई और तेज गेंदबाज सोनू के 4 विकेटों की बदौलत 704 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

रनों का पीछा करने उतरी एसीई क्रिकेट अकादमी निर्धारित ओवरों में विशाल के 104 रनों की पारी की बदौलत सिर्फ 349 रन ही बना पाई। इस दौरान उसने 7 विकेट भी खो दिये थे।

माही क्रिकेट अकैडमी के लिये स्वास्तिक, प्रिंस और करुणा ने 2-2 विकेट हासिल किये।

दोहरे शतक में किंग है स्वास्तिक चिकारा, 7 तिहरे शतक भी हैं नाम

दोहरे शतक में किंग है स्वास्तिक चिकारा, 7 तिहरे शतक भी हैं नाम

स्वास्तिक चिकारा ने शुक्रवार को अपना पिछला सर्वोच्च स्कोर 356 रनों को पीछे छोड़ा और 600 रन बनाने से महज 15 रन से चूक गये। स्वास्तिक ने पहली बार इतनी बड़ी पारी नहीं खेली है। इससे पहले वह 22 बार दोहरा शतक और 7 बार तिहरा शतक लगा चुके हैं। अपनी इस पारी की शुरुआत स्वास्तिक ने छक्के के साथ की थी और क्लब क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

Story first published: Saturday, December 7, 2019, 13:17 [IST]
Other articles published on Dec 7, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X