तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Syed Mushtaq Ali: जीत के बावजूद बाहर हुई मुंबई, सेमीफाइनल में पहुंची यह 4 टीमें

नई दिल्ली। भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव की ओर पहुंच चुका है और बुधवार को टी20 प्रारूप के इस टूर्नामेंट के लिये अंतिम 4 टीमों का फैसला भी हो गया है। सुपरलीग ग्रुप ए से कर्नाटक और हरियाणा की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है जबकि सुपरलीग ग्रुप बी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। लीग स्टेज में अजेय रहने वाली मुंबई की टीम ने पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज की लेकिन बावजूद इसके सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी। ग्रुप बी से तमिलनाडु और कर्नाटक की टीमों ने सेमी फाइनल में जगह बनाई।

और पढ़ें: AFG vs WI: दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर के सामने अफगानिस्तान पस्त, बताया- शानदार गेंदबाजी का राज

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में तमिलनाडु का मुकाबला सुपरलीग ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहे राजस्थान जबकि कर्नाटक का मुकाबला हरियाणा से होगा।

आखिर क्यों बाहर हुई मुंबई की टीम

आखिर क्यों बाहर हुई मुंबई की टीम

सुपरलीग ग्रुप बी में पंजाब और मुंबई की टीम के मैच से पहले मुंबई के पास 10 अंक थे। सेमाफाइनल में जगह बनाने के लिये मुंबई की टीम को बड़ी जीत की दरकार थी। मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की 3 विकेट के नुकसान पर 243 रनों का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के लिये पृथ्वी शॉ ने 27 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, वहीं श्रेयस अय्यर ने 40 गेंद में 80 रन बनाये। कप्तान सूर्यकुमार ने भी 35 गेंदों में 80 रन बनाये।

हालांकि पंजाब के टीम ने बड़े स्कोर वाले इस मैच में हार नहीं मानी और 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाये। जिसके चलते मुंबई ने पंजाब पर 22 रन से जीत दर्ज की लेकिन सेमीफाइनल में जगह बना पाने में नाकाम रही। सुपरलीग ग्रुप बी में तमिलनाडु, कर्नाटक और मुंबई की टीमों के पास बराबर अंक होने के चलते बेहतर रन रेट देखा गया, जिसमें मुंबई की टीम पिछड़ गई और पहली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई।

तमिलनाडु ने झारखंड को हरा बनाई जगह

तमिलनाडु ने झारखंड को हरा बनाई जगह

तमिलनाडु की टीम ने झारखंड के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी ग्रुप मैच में झारखंड को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। तमिलनाडु की टीम के लिये एम. सिद्धार्थ और वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और झारखंड की टीम को 18.1 ओवरों में महज 85 रन पर ऑल आउट कर दिया। जिसके बाद इस लक्ष्य को तमिलनाडु की टीम ने आसानी से 2 विकेट खोकर महज 13.5 ओवर में हासिल कर लिया।

तमिलनाडु के लिये सिद्धार्थ ने 4 और वाशिंगटन सुंदर ने 3 सफलता हासिल की। बल्लेबाजी में भी सुंदर ने 38 रन बनाये और नाबाद वापस लौटे। उनके साथ कप्तान दिनेश कार्तिक 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। शाहरूख खान ने 24 रन बनाए।

राजस्थान ने दिल्ली को हरा सेमीफाइनल में बनाई जगह

राजस्थान ने दिल्ली को हरा सेमीफाइनल में बनाई जगह

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के बेहद रोमांचक मैच में राजस्थान की टीम ने भी दिल्ली पर दो रन से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 131 रन बना सकी। दिल्ली के लिये ऋषभ पंत ने 27 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली लेकिन उनके बाद के पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

हरियाणा सुपरलीग ग्रुप ए में 12 अंक लेकर शीर्ष पर रहा जबकि राजस्थान के महाराष्ट्र और बड़ौदा के समान आठ अंक रहे लेकिन बेहतर रन गति से वह अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहा। सेमीफाइनल 29 नवंबर को खेले जाएंगे जबकि फाइनल एक दिसंबर को होगा।

Story first published: Thursday, November 28, 2019, 11:53 [IST]
Other articles published on Nov 28, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X