तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

T-20 : स्ट्राइक रेट के मामले में शैफाली वर्मा का बड़ा धमाका, रोहित शर्मा भी रह गए पीछे

नई दिल्ली। माैजूदा समय चल रहे आईसीसी वुमन टी20 विश्व कप में भारतीय टीम तहलका मचा रही है। टीम ने शुक्रवार न्यूजीलैंड को तीन रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में एक बार फिर 16 साल की शैफाली वर्मा का कहर देखने को मिला। शैफाली ने 34 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली जिसेमं 4 चाैके तो 3 छक्के शामिल रहे। इस पारी के साथ ही उन्होंने स्ट्राइक रेट के मामले में बड़ा धमाका कर दिया। दरअसल, शैफाली माैजूदा समय अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।

IND vs NZ: विराट कोहली के बचाव में आये रवि शास्त्री, बताया- क्यों है सबसे महान कप्तानIND vs NZ: विराट कोहली के बचाव में आये रवि शास्त्री, बताया- क्यों है सबसे महान कप्तान

रोहित को छोड़ा पीछे

रोहित को छोड़ा पीछे

सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट में रन बनाने वाली शैफाली ना सिर्फ वुमन टीम की पहली खिलाड़ी बनीं बल्कि भारत की पुरूष टीम के बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है। हिटमैने रोहित शर्मा सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं लेकिन स्ट्राइक रेट के मामल में वह शैफाली से भी पीछे रह गए। रोहित ने 138.78 की स्ट्राइक रेट से अभी तक खेले 108 मैचों में 1998 रन बनाए हैं। वहीं केएल राहुल ने 146.10 की स्ट्राइक रेट से 42 मैचों में 1461 रन बनाए हैं। अगर शैफाली के अबतक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह 17 मैचों में 147.97 की स्ट्राइक रेट से 438 रन बना चुके हैं। यानी कि शैफाली टी20 क्रिकेट में फिलहाल सबसे खतरनाक खेलने वाली खिलाड़ी हैं।

क्लोए ट्रायून को पछाड़ा

क्लोए ट्रायून को पछाड़ा

महिला टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई। शैफाली ने दक्षिण अफ्रीका की क्लोए ट्रायून का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। ट्रायून ने अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में 138.31 की औसत से 722 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली 129.66 की औसत से 1875 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे क्रम पर हैं। शैफाली का बल्ला फिलहाल विश्व कप में आग उगल रहा है। उन्होंने सिडनी में पहले मैच में चार बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 गेंदों में 193.33 की औसत से 29 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 5 चौके और 1 छक्के जड़े थे। भारतीय टीम ने यह मैच 17 रनों से जीतते हुए उलटफेर किया था। शैफाली ने इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंदों पर 229.41 की औसत से 39 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 2 चौके और 4 छक्के जड़े। भारत ने यह मैच 18 रन से जीता था।

तोड़ चुकी हैं सचिन का रिकाॅर्ड

तोड़ चुकी हैं सचिन का रिकाॅर्ड

शैफाली अभी तक 16 टी20 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें वह 149.61 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बना चुकी हैं। उनका उच्चत्तम स्कोर 73 है। यह वही पारी है जो पिछले साल विंडीज के खिलाफ 49 गेंदों में निकलती थी जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक खास 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था। यह उनके करियर का पहला अर्धशतक था। इसके साथ ही शेफाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाली भारत की सबसे युवा क्रिकेटर बन गई थीं। शेफाली ने यह उपलब्धि 15 साल और 285 दिनों में हासिल की है जबकि सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला अर्धशतक 16 साल और 214 दिनों की उम्र में लगाया था।

Story first published: Thursday, February 27, 2020, 17:01 [IST]
Other articles published on Feb 27, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X