तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

World Cup में पाकिस्तान के खिलाफ 13-0 करने उतरेगा भारत, अभी तक ये रही है 12-0 की कहानी

नई दिल्लीः आज भारत और पाकिस्तान की विश्व कप में प्रतिद्वंद्विता का 13वां मुकाबला होने जा रहा है। क्रिकेट विश्व कप दोनों टीमों के बीच का रोचक कंपटीशन 1992 से शुरू हुआ जिसका अंतिम मुकाबला 2019 में इंग्लैंड में हुए 50 ओवर के विश्व कप में खेला गया था। इस अंतराल में हुए सभी मुकाबलों में एक बात कॉमन है और वो यह कि सबमें यही लिखा है- 'इंडिया विन'। भारत हर मैच जीता, किसी में रन से, तो किसी में विकेट से विजय मिली। आज होने वाला मैच टी20 है। पहले वर्ल्ड कप में केवल वनडे मैच ही होते थे। आइए, पहले इन्हीं मैचों की बात करते हुए टी20 की डिटेल्स में आगे तक का सफर तय करते हैं।

1992 और 1996 के वे कट्टर मुकाबले-

1992 और 1996 के वे कट्टर मुकाबले-

1992 में इंग्लैंड में वर्ल्ड कप में भारत को 43 रनों से जीत मिली थी। हालांकि इस विश्व कप में पाकिस्तान की टीम चैंपियन साबित हुई थी लेकिन यह वर्ल्ड कप पाकिस्तान के भारत द्वारा हारने के सिलसिले की पहली कड़ी भी साबित हुआ।

अगला मुकाबला 1996 में हुआ जब विश्व कप भारतीय उपमहाद्वीप में हो रहा था और भारत ने यहां पर 39 रनों से शानदार विजय हासिल करने में कामयाबी दर्जी की। 1992 का वर्ल्ड कप जहां जावेद मियांदाद और किरण मोरे के बीच के वाक्ये के लिए प्रसिद्ध है तो वहीं 1996 का वर्ल्ड कप मैच आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद की कहासुनी के लिए भी काफी चर्चित है।

बाबर आजम के VIDEO पर पाक फैंस ने कहा- प्लीज जीत जाना, जब से होश संभाला, हारते ही देखा है

दो और 50 ओवर विश्व कप के बाद आया 2007 का T20 WC-

दो और 50 ओवर विश्व कप के बाद आया 2007 का T20 WC-

अगला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हुआ, भारत ने जहां भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से मात दी। इसके बाद हम 2003 में भारत की एक और जीत देखते हैं लेकिन यहां पर पाकिस्तान ने अच्छी बैटिंग की थी और सईद अनवर ने बेहतरीन शतक लगाया था लेकिन भारत के सामने इस बार भी पाक का कोई पैतरा नहीं चला और टीम इंडिया 6 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

अब यहां पर 2007 से टी20 का सिलसिला शुरू हो जाता है जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को डरबन में बॉल-आउट में हराया था। दोनों टीमों ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 141 रन बनाए थे जिसके चलते मुकाबला टाई हुआ और टीमों की किस्मत का नतीजा बॉल आउट पर छोड़ दिया गया। तब सुपर ओवर का चलन नहीं था और महेंद्र सिंह धोनी ने वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और रोबिन उथप्पा जैसे गेंदबाजों को लगाया जिन्होंने स्टंप को भारत के लिए हिट किया जबकि पाकिस्तान की ओर से यासिर अराफात, उमर गुल और शाहिद अफरीदी जैसे विशेषज्ञ गेंदबाज फेल हो गए।

भारत ने यह मैच 3-0 से जीत लिया था। एक बार को तो इस मैच का नतीजा किसी फुटबॉल गेम की तरह से मालूम पड़ता है।

IND vs PAK का टी20 में सबसे चर्चित मुकाबला-

IND vs PAK का टी20 में सबसे चर्चित मुकाबला-

भारत को अगली जीत भी T20 वर्ल्ड कप में 2007 के दौरान ही मिली और यह फाइनल मुकाबला था जहां पर गौतम गंभीर ने शानदार 75 रन बनाए थे और रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली थी जिसके चलते भारत ने 20 ओवर में 157 रनों का स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान ने शुरू में अपने विकेट तेजी से कोई लेकिन बाद में misbah-ul-haq क्रीज पर जम गए थे। पाकिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी और महेंद्र सिंह धोनी ने जोगिंदर शर्मा को गेंदबाजी दी, जिस पर मिस्बाह छक्का भी लगाने में कामयाब रहे थे लेकिन नाटकीय तौर पर उन्होंने एक स्कूप शॉट खेला जो श्रीसंत के हाथों में समा गया और भारत ने धोनी युग में पहली बड़ी जीत का स्वाद चखा।

 2012 और 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में मिली जीत-

2012 और 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में मिली जीत-

अगला वर्ल्ड कप 2011 का है जो भारत में हुआ था और यहां पर टीम इंडिया चैंपियन बनने में कामयाब रही थी इस प्रारूप में 50 ओवर के मुकाबले हुए, जहां भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया था।

T20 में भारत पाकिस्तान अगली बार फिर से 2012 में भिड़े जहां भारत ने 8 विकेट से जीतने में कामयाबी हासिल की और यह कोलंबो में हुए मुकाबले की बात है। यहां पाकिस्तान की टीम पर भारत को जीत दर्ज करने में कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि पाक केवल 128 रनों पर ढेर हो गए थे और जबकि विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेलते हुए अकेले दम पर ही 3 ओवर शेष रहते भारत को जीत दिला दी।

T20 में ही अपनी जीत भारत को 2014 में ढाका में हुए वर्ल्ड कप में मिली जहां पर पाकिस्तान को भारत ने 7 विकेट से रौंद ने में कामयाबी हासिल की। भारत ने पाकिस्तान को यहां पर सात विकेट के नुकसान पर 133 रनों पर ही समेट दिया था जिसमें अमित शर्मा ने 22 रन देकर दो विकेट लिए थे। भारत ने यह लक्ष्य आराम से 18.3 ओवर में विराट कोहली, सुरेश रैना और शिखर धवन की अच्छी पारियों के दम पर हासिल कर लिया था।

IND vs PAK: बेसब्री से हो रहा है इंतजार, अफरीदी ने पहनी फेवरेट जर्सी, भारत को लेकर ये कहा

2015 का वनडे और 2016 का अंतिम टी20 वर्ल्ड कप-

2015 का वनडे और 2016 का अंतिम टी20 वर्ल्ड कप-

2015 का 50 ओवर का वर्ल्ड कप भारत के लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन पाकिस्तान को उन्होंने यहां पर भी 76 रनों से मात दी थी जिससे यह साफ पता चलता है कि विश्व कप में भारत का हाल जो भी हो लेकिन वह पाकिस्तान को बेहाल कर कर ही छोड़ता है।

बात करते हैं भारत की अगली और अंतिम टी20 जीत की जो उनको 2016 विश्व कप में मिली। यह पिछला T20 वर्ल्ड कप था जो 2016 में हुआ और यह कोलकाता की बात है जब भारत ने करीब करीब साढे 61,000 दर्शकों के सामने ईडन गार्डन में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी। बारिश के चलते हैं मुकाबला 18 ओवर का हो गया था और पाकिस्तान की टीम ने शोएब मलिक और उमर गुल की साझेदारी के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। लेकिन एक बार फिर से विराट कोहली पाकिस्तान के लिए दिक्कत साबित हुए क्योंकि उन्होंने केवल 37 गेंदों पर ही 55 रनों की पारी खेली और भारत ने 15.5 ओवर में ही यह लक्ष्य पूरा कर लिया।

आखिरी जीत 2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड में मिली-

आखिरी जीत 2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड में मिली-

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने का भारत का T20 सिलसिला यही तक ही है और इसके आज यानी 24 अक्टूबर को फिर से आगे बढ़ने की प्रबल संभावनाएं हैं। लेकिन भारत को 50 ओवर के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक और जीत मिली जो कि 2019 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्डकप के दौरान आई थी। यहां भारतीय टीम ने बहुत आसानी से पाकिस्तान को 89 रनों से मात दी थी और ऐसा लग रहा था जैसे पाक टीम मैदान में उतरने से पहले ही अपनी आर हार महसूस कर चुकी थी। इस मैच में तत्कालीन कप्तान सरफराज अहमद को जम्हाई लेते हुए देखा गया था और उनकी जमकर आलोचना भी हुई थी।

Story first published: Sunday, October 24, 2021, 15:32 [IST]
Other articles published on Oct 24, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X